देश दुनिया वॉच

महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार, 503 लोगों की मौत, 24 घंटे में 68,631 नए केस

Share this

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण डराने लगा है. यहां हर दिन रिकॉर्ड टूट रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 68631 नए केस सामने आए और 503 लोगों की मौत हो गई. 24 घंटे में 45,654 मरीज डिस्चार्ज भी किये गए. इस तरह अब तक कुल 31,06,828 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8479 नए केस सामने आए. साथ ही 53 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अब कोरोना के 87698 एक्टिव केस हो गए हैं. कोरोना के चलते यहां अबतक 1188 बिल्डिंग्स को सील किया जा चुका है.

जरूरी सेवाओं के लिए कलर कोड जारी
महाराष्ट्र में 1 मई की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू है. इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजत है. ऐसे में नाकेबंदी के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोग और एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस जाती हैं. इससे बचने के लिए मुंबई पुलिस ने एक पहल की है. पुलिस ने जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिए कलर कोड जारी किए हैं.

मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने बताया कि तीन कलर कोड जारी किए गए हैं, जो जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को अपनी गाड़ियों पर लगाकर रखना होगा. हेल्थ वर्कर्स, मेडिकल और अस्पतालों से जुड़े लोगों को रेड कलर लगाना होगा. वहीं, सब्जी, फल, दूध जैसी सेवाओं में लगे लोगों के लिए ग्रीन कलर होगा. जबकि सरकारी कर्मचारियों के लिए येलो कलर जारी किया गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल

24 घंटे में नए मामलेः 68,631
24 घंटे में नई मौतेंः 503
अब तक कुल मौतेंः 60,473
एक्टिव केसः 6,70,388

मुंबई में टोटल लॉकडाउन की मांग
इस बीच मुंबई में कोरोना का संक्रमण का बढ़ते देख बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शहर में कम्प्लीट लॉकडाउन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 95 फीसदी लोग तो कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहे हैं, लेकिन 5 फीसदी ऐसे भी हैं, जो लापरवाही कर रही हैं और इन्हीं की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए कम्प्लीट लॉकडाउन लगा देना चाहिए.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *