देश दुनिया वॉच

बड़ी खबर : रायपुर के राजधानी हॉस्पिटल में आग, झुलसने से एक मरीज की मौत, घरवालों के साथ खुद को बचाकर निकले मरीज, बाहर कार में बैठाकर लगाना पड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर

Share this

रायपुर : रायपुर के पचपेड़ी नाका इलाके में राजधानी नाम के प्राइवेट अस्पताल में शनिवार शाम करीब पांच बजे अचानक आग लग गई। हादसे में एक मरीज की झुलसने से मौत हो गई है। अस्पताल के ऊपरी फ्लोर पर लगी आग की वजह से सभी कमरों में धुआं भर गया। पहले से ही सांस की तकलीफ झेल रहे मरीजों का दम घुटने लगा। हड़बड़ाकर उनके घर वालों ने हॉस्पिटल में लगे कांच को तोड़कर धुआं बाहर निकलने की जगह बनाई। इस बीच फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दे दी गई थी। फायर फाइटर्स भी मौके पर पहुचे। कुछ मरीजों को निकालकर एंबुलेंस के जरिए दूसरे अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी है। हादसे के दौरान अस्पताल में करीब 50 मरीज भर्ती थे।

तस्वीर रायपुर के राजधानी अस्पताल के बाहर की है। काफी देर तक मरीज यूं पड़ा रहा। - Dainik Bhaskar

कार में बैठाकर ऑक्सीजन

एक मरीज जिसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उसे बाहर निकाला गया। एक कार में उसे बैठाया गया। अस्पताल और घर के लोग उसका ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर लेकर आए। कार में ही उसे ऑक्सीजन दी गई। काफी देर तक इस मरीज को कहीं सुरक्षित जगह पर ले जाने का कोई इंतजाम नहीं हो सका। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।

50 के करीब मरीज थे भर्ती

जब आग लगी तो कोविड वार्ड और अस्पताल के लगभग हर हिस्से में मरीज थे। चर्चा है कि अचानक किसी मशीन में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी। अस्पताल में वायरिंग पूरी तरह से झुलसने की वजह से आग तेजी से कमरों में फैली। अब हादसे के पीछे की वजहों की जांच की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *