तापस सन्याल/ भिलाई: पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवं श्रीमान् अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री संजय कुमार ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) विश्वास चन्द्राकार के मार्गदर्शन पर दिनांक 17.04.2021 के सुबह मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एसीसी चौक की ओर कार एवं 32 एकड सांई मंदिर की ओर अवैध रूप से शराब ले जाया जा रहा है कि सूचना पर थाना जामुल द्वारा एसीसी चौक के पास घेरा बंदी कर टाटा सफारी कार कमांक सीजी 07 एन.ए. 3500 को रोक कर तलाशी ली गई आरोपी राहुल राजभर पित्ता राम सूरत राजभर उम्र 24 साल निवासी सिम्प्लेक्स काष्टींग एसीसी चौक जामुल के द्वारा कार टाटा सफारी में 13 पेटी गोवा 624 पौवा 112.3 बल्क लीटर कीमती 74880 रूपये को अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया एवं 32 एकड सांई मंदिर के पास घेरा बंदी कर स्वीफूट कार कमांक सीजी 10 के 3300 को दोड़ा कर पकड़ा गया किन्तु मुख्य आरोपी विशाल त्यागी फरार हो गया एवं आरोपी गगनदीप सिंह निवासी सुन्दर विहार कालोनी जामुल पकड़ा गया जिनके कार स्वीफूट में 15 पेटी गोवा 720 पौवा 129.3 बल्क लीटर कीमती 86400 रूपये को अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध कमांक 152, 153,//2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया जाकर आरोपीगणों को दिनांक 17.04.2021 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय दुर्ग न्यायालय भेजा गया। प्रकरण के फरार मुख्य आरोपी की पत्ता तलाश की जा रही है।