रायपुर वॉच

जशपुर और राजनांदगांव में 26 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, मुंगेली में अस्पताल से भागे 4 संक्रमित

Share this

रायपुर : कोरोना की वजह से जिला दर जिला सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों पर तालाबंदी जारी है। जशपुर और राजनांदगांव में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है जबकि बस्तर के नारायणपुर जिले में भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया। यहां 19 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। यह जिला प्रदेश के सबसे कम सक्रिय मरीजों वाले जिले में से एक है। यहां अभी 113 मरीज हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक साल में नारायणपुर के सिर्फ दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले दंतेवाड़ा जिले में 18 से 27 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। इनको मिलाकर प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है। इनमें से दंतेवाड़ा में 18 अप्रैल और नारायणपुर में 19 अप्रैल से यह प्रभावी होने वाला है।

लॉकडाउन के दौरान रायपुर की सड़कों पर पुलिस और स्वास्थ्य सेवाओं की ही गाड़ियां दिख रही हैं। कई सड़कों को वन-वे कर दिया गया है।
रायपुर जैसे कुछ जिलों में पहले से चल रहे लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार चल रहा है। दुर्ग में लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था, इसे बढ़ाकर 19 अप्रैल कर दिया गया। रायपुर में लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे खत्म हो जाएगा। इस बीच प्रशासन नया आदेश जारी कर सकता है।

  • रायपुर पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे दो कारोबारियों को पकड़ा है। बलौदाबाजार में रहने वाले सूर्यकांत यादव और रायपुर के रोहणीपुरम इलाके के रहने वाले विक्रम सिंह को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में और कौन से कारोबारी शामिल हैं।
  • रायपुर से लगे फरहदा में 14 अप्रैल को कोरोना पीड़ित 27 साल के युवक की मौत इसलिए हो गई क्योंकि उसे न वेंटिलेटर मिला, न अस्पताल। परिजन वेंटिलेटर वाला अस्पताल खोजते रहे, अंतत: उसकी मौत हो गई। 24 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी।
  • मुंगेली जिले के क्रिश्चन अस्पताल से 4 कोरोना संक्रमित भाग गए। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। अब ये जहां जाएंगे अपने साथ संक्रमण का खतरा लेकर जाएंगे। अस्पताल प्रबंधन की हड़बड़ाकर मरीज भागने की जानकारी मुंगेली थाने में दी है। पुलिस फिलहाल अब भागे हुए लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
  • कवर्धा जिले में 22 साल के युवा कांग्रेस के नेता को कोरोना टीका लगाने का मामला सामने आया है। युवक का नाम व्यास चंद्राकर बताया जा रहा हैं। जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी का सदस्य भी हैं। ऐसा सोशल मीडिया पर बताया गया हैं। उसने मरका स्वास्थ्य केन्द्र में कोविशिल्ड की डोज लगवाया है। अब इसकी फोटो वायरल हो रही है।

फल-सब्जी वालों को फेरी लगाकर बेचने की छूट
लॉकडाउन के बीच सरकार ने लोगों को कुछ राहत के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों से कहा है कि वे मोहल्लों और कॉलोनियों में फेरी लगाकर फल-सब्जी बेचने की अनुमति दें। फल और सब्जी उत्पादक किसान भी खेतों से माल लाकर कॉलोनियों में घर-घर बेच सकते हैं। किसी को दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी। दूध की घर पहुंच सेवा की छूट पहले ही मिली हुई है।

सरकार ने मंगाए 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरों के बीच सरकार इसको बड़ी संख्या में खरीदने की कोशिश में लग गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर दिया है। इसमें से 2 हजार इंजेक्शन 2 दिनों में मिलने हैं। वहीं 28 हजार इंजेक्शन एक हफ्ते मेंमिल जाएंगे। इसके बाद हर हफ्ते प्रदेश सरकार को 30 हजार इंजेक्शन की खेप मिलेगी।

लंबे समय बाद को-वैक्सीन टीका पहुंचा
करीब एक महीने से अधिक गैप के बाद केंद्र सरकार ने को-वैक्सीन टीके की 3 लाख खुराक की खेप रायपुर भेजी है। वहीं, कोविशील्ड वैक्सीन की भी एक खेप आई है। इसमें 3 लाख डोज हैं। इन टीकों को अलग-अलग जिलों में पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। इससे पहले को-वैक्सीन की दो खेप में केवल 72 हजार डोज मिले थे। इस टीके की अनुमति को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच विवाद भी था।

कोरोना का कोहराम जारी
प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना की 49,584 जांच हुई। वहीं 14,912 नए संक्रमित मिले। इस तरह कल भी संक्रमण की दर 30.07% रही। अकेले रायपुर जिले में नए मरीजों की संख्या 3,813 रही। रायपुर में 61 समेत 138 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। प्रदेश में मौतों की संख्या 5,580 तक पहुंच गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *