सन्नी खान/ बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में कोविड-19 हाॅस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटरों में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखें। आक्सीजन सिलेण्डर, पर्याप्त दवाईयाॅ, पल्स आॅक्सीमीटर सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्हेांने कहा कि कोविड हाॅस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटरों में अनावश्यक व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित है, जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। कोविड-19 हाॅस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली भोजन गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने पल्स आॅक्सीमीटर की उपलब्धता की जानकारी ली तथा बीपीएल श्रेणी के कोरोना संक्रमित मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वस्थ होने के उपरांत उनसे आॅक्सीमीटर वापस लिया जाए, ताकि अन्य मरीजों को आॅक्सीमीटर उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से कंटेनमंेट क्षेत्र एवं जहाॅ अधिक संख्या में मरीज होम आइसोलेशन मे रह रहे हो, वहाॅ पहुॅचकर लोगों का काउंसलिंग कर उन्हें आवश्यक परामर्श दें। उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में पर्याप्त मेडिसिन, आॅक्सीमीटर सहित अन्य जाॅच उपकरण उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दैनिक व्यवहार में लाने जागरूक करें।
कलेक्टर ने दल्लीराजहरा में तैयार किए जा रहे कोविड केयर सेंटर की भी जानकारी ली और आवश्यक मूलभूत सुविधाएॅ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कोविड-19 की जाॅच व टीकाकरण की प्रगति की भी जानकारी ली। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 72 हजार 26 व्यक्तियों के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक एक लाख 30 हजार 825 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जो कि लक्ष्य का 76.05 प्रतिशत है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी श्री अभिषेक दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. भूमिका वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से शतप्रतिशत हितग्राहियों को राशन वितरण कराए : कलेक्टर
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से माह अप्रैल का राशन शतप्रतिशत हितग्राहियों को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए वितरण कराना सुनिश्चित करें। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए हितग्राहियों द्वारा मास्क पहनना एवं उनके खड़े होने के स्थान का चिन्हांकन सुनिश्चित करते हुए कतारबद्ध कर सुरक्षात्मक उपायों के साथ राशन वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में सेनेटाईजर की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान टोकन सिस्टम से नियमित रूप से संचालित होगी। शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के समय दुकान के सामने रस्सी/ बांस/बल्ली का घेरा लगाना आवश्यक होगा।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो। कहीं भी हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत पर तत्काल सुधार कार्य किया जाए। उन्होंने रसोई गैस सिलेण्डर वितरण तथा केरोसीन वितरण के साथ ही जिले में खाद बीज भण्डारण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री सुब्रत प्रधान, जिला खाद्य अधिकारी श्री एच.एल.बंजारे सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि आदि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।