जानिसार अख्तर/लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लहपटरा मुख्य मार्ग में 16 अप्रैल दिन शुक्रवार को सांझा चूल्हा ढाबा के संचालक द्वारा लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए दूसरे राज्य के 70 से 80 लोगों को बैठा कर खाना खिलाया जा रहा था जिस पर नायब तहसीलदार एजाज हाशमी ने कार्यवाही करते हुए ढाबे को 15 दिनों के लिए सील किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र भ्रमण के दौरान निकले लखनपुर नायब तहसीलदार एजाज हाशमी अपनी टीम के साथ ग्राम लहपटरा पहुंचे जहां लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए सांझा चूल्हा ढाबा के संचालक उमेश गुप्ता के द्वारा ढाबा के अंदर बैठा कर दूसरे राज्य के 70 से 80 लोगों खाना खिलाया जा रहा था। कोविड-19नियमो के उल्लंघन करने पर नयाब तहसीलदार एजाज हाशमी के द्वारा कार्यवाही करते हुए ढाबा को 15 दिनों के लिए सील किया गया है। इस दौरान पटवारी छोटू राम पैकरा डायल 112 की टीम सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
नायब तहसीलदार ने लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन करने पर सांझा चुलहा ढाबा को किया शील
