- कुछ लोग लगातार प्रवेश कर रहे हैं कांकेर में , कुछ तो बाहर के ठेकेदार ला रहे हैं लेबर का काम करवाने के लिए
- बाहर से आए हुए ठेकेदारों ने लेबरों को लेकर आने की सूचना भी थाने में नहीं दिया जाता
अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर विगत कुछ समय से लगातार देखा जा रहा है कि जिला उत्तर बस्तर कांकेर में महाराष्ट्र की ओर से पखांजूर होते हुए लेबर क्लास के अनेक लोग प्रवेश करते जा रहे हैं जिन्हें रोकने वाला तो कोई है ही नहीं, उनकी कोई स्वास्थ्य जांच भी नहीं होती, जो कि यहां की आबादी के लिए चिंता का विषय है। यह सभी जानते हैं और प्रशासन तो और भी बहुत अच्छे से जानता है कि महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बाढ़ आई हुई है और वे जहां जहां जाते हैं, संक्रमण फैलाते हैं। इस जानकारी के बावजूद महाराष्ट्र से आने वालों के स्वास्थ्य की जांच का ना होना क्या गंभीर बात नहीं है? कांकेर जिले में विगत दिनों कोरोना मरीजों की तादाद में अचानक बहुत वृद्धि हो गई थी ।आम जनता का यह सोचना गलत नहीं है कि बाहर से आए हुए लोगों ने ही शहर तथा जिले में कोरोना फैलाया है। शासन से आशा की जाती है कि जिले में बाहर से आकर प्रवेश करने वालों को कोरोनावायरस जांच के पश्चात ही प्रवेश दिया जाए, क्योंकि आजकल के माहौल को देखते हुए केवल जिले का बॉर्डर ही सील करना काफी नहीं है।

