
(रायपुर ब्यूरो ) | इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन (IJF) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चरणजीत सिंह तेतरी ने तीन पत्रकारों के निधन पर शोक व्यक्त किया है | बिलासपुर के युवा पत्रकार अंकित वाजपेई का निधन हो गया था एवं 4 दिन पहले ही बिलासपुर के एक और पत्रकार प्रदीप आर्य का निधन हो गया था | संगठन मांग पर प्रदेश सरकार ने कि दुर्ग के पत्रकार के मौत पर आर्थिक मदद की गई उसी आधार पर बिलासपुर के मृत पत्रकारों के परिजनों को भ आर्थिक मदद करने की मांग कि गई है एवंं इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन (IJF) के प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह तेतरी ने सभी पत्रकारों से अपील की है की अपने और अपने परिवार केे सुरक्षा हेेतु आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं |
