पुलस्त शर्मा / मैनपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गरियाबंद जिलाधीश के आदेशानुसार 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। जिसका परिपालन सुदूर अंचलों के गांवो में भी देखने को मिल रही है। सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गरियाबंद जिले में 10 दिनों के लॉकडाऊन की घोषणा की है। जिसका असर विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर की दूरी में बसा ग्राम पंचायत दबनई के आश्रित ग्राम फरसरा में देखने को मिला जहां पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण मुखियाओ के सहयोग से बैरिकेट्स लगाकर बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर निषेध किया गया है जिसके कारण ग्रामीण अंचलों के गांवों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस मौके पर ग्रामीण तुलसी राठौर, रोशन राठौर, रोहित नायक, संतोष नायक, पप्पू नायक, रवि राठौर, छत्रपाल नायक, जसपाल नायक, यमन नायक, योगेश नायक, लुमेश नायक, डगेश नायक ने बताया कि बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा पूरे जिले में 13 से 23 अप्रैल तक 10 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है जिसके परिपालन में लोगो की सुरक्षा को देखते हमारे ग्राम की सीमा पर अस्थायी बेरिकेट लगाकर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है अति आवश्यक सेवाओं के लिये हम खुद ग्रामीणों की मदद करते हुए सावधानियां बरतने अपील कर रहे है।
- ← लॉकडाउन नियमों का पालन कराने कलेक्टर, एसपी उतरे सड़क पर, वाहन से हूटर और ब्लैक फिल्म निकलवाया गया
- मैनपुर मे बाबा साहब की 130 वीं जयंती घरो मे पूजा अर्चना कर मनाई गई →