समैया पागे/ बीजापुर : महान समाज सुधारक ,अनुसूचित जाति ,जनजाति एवं पिछड़ों अल्पसंख्यकों के मसीहा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव रामजी अंबेडकर की 130 वीं जयंती जिला मुख्यालय बस स्टेण्ड मे स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा मे पहूंचकर सर्व समाज के लोगों ने बाबा साहब को याद किया।सर्व प्रथम मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को नमन किया जिसमे मुस्लिम समाज के अध्यक्ष इम्तियाज खान,मोहशीन खान,तौकीर खान,एजाज खान,ईदरिश खान इमरान खान, हैदर खान शामिल थे। तत्पश्चात अनुसूचित जनजाति वर्ग गोंड समाज के अमित कोरसा सुशील हेमला,छविलाल मरकाम परधान समाज से राकेश गिरि,विश्वास राव तोगर सरेश फूलमाद्री,संजय नक्का,सुरेश परतागिरि,हरेश कंडिक,कँवर समाज से सत्यजीत कँवर,उराँव समाज से प्रेम उराँव,हल्बा समाज से बी एल पुजारी,बी आर अमॉंद,राय सिंह माँझी,जगबंधु माँझी,रामगोपाल माँझी,विश्वनाथ माँझी उपस्थित थे।अनुसूचित जाति सतनामी समाज से डॉ. राजकुमार टंडन,ए के अनंत,झाडू राम रात्रे ,राजेश अहीरवार,महार समाज से आर डी झाड़ी,डी एस राम,डी नागेश्वर,सुरेश चंद्रकार,योगेश दुर्गम,कमल झाड़ी,अजय दुर्गम ,प्रकाश कावरे,मधु मोरला,बसंत मामड़ीकर,डिकेश चिलमुल,श्याम रामटेके,मयूर खोब्रागढ़े, विजय चापड़ी ,कैलाश रामटेके,कुस्टुड़ जुमड़े,केशव झाड़ी,नागेश जुमड़े,लक्ष्मण दुर्गम,थानेश्वर तोगर,किशोर रामटेके सहित बारी -बारी से लोगों ने पूजा अर्चना कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को याद किया। महार समाज युवा मोर्चा की ओर से मुकेश चंद्रकार,विजय मोरला,संदीप जुमार ,केशव तोगर ने पुष्प अर्पित किये।महार समाज महिला मोर्चा की ओर से दुर्गेश्वरी रामटेके ,गरिमा रामटेके,किरण रामटेके देवकी कुमार ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया।अंत मे सभी ने बाबा साहेब अमर रहे वा जय भीम के नारे लगाये गये। वहीं ग्राम पापनपाल मे स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष माननीय विक्रम मण्डावी ने बाबा साहेब की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया गया।मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुये विधायक ने अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि मै प्रयास करूँगा कि हर पंचायत मे बाबा साहेब का स्टेचू लगे हर वर्ग तक बाबा साहेब का संदेश पहूंचना चाहिए।उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए सभी आरक्षित वर्गों की एकता पर बल दिया।उन्होंने सभा को संबोधित करते हुये अबेंडकर स्टेचू के चारों ओर बाऊँड्रीवाल वा पार्क बनाने की घोषणा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पापनपाल अंबेडकर समिति के अध्यक्ष श्री जी मल्लाराम जी ने कहा कि हम लोग पिछले एक वर्ष से प्रतिमा लगाने के लिये प्रयासरत हैं उन्होंने कहा कि आज अनावरण होने से वे गर्व महसूस कर रहे हैं।विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम ने कहा कि बाबा साहेब ने हमे विश्व का सबसे बड़ा संविधान सौंपा है जिसकी हमे रक्षा करनी है।नगरपालिका बीजापुर उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम सल्लूर ने शायराना अंदाज मे बाबा साहेब को याद किया। ग्राम पापनपाल के सरपंच विजय कुड़ीयम ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि बाबा साहेब का यह स्टेचू आने वाली पीढियों को उनके संघर्ष की कहानी याद दिलायेगा वा समाज को प्रेरणा देगा।क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये शिक्षित ,संगठित एवं संघर्ष शील रहने के बाबा साहेब के मंत्र को दोहराया।कॉंग्रेस पार्टी के जिलाघ्यक्ष लालु राठौर ने अपने उदबोदन मे कहा कि आरक्षित वर्गों को उन्होंने इतने अधिकार दिये कि मै भी यहाँ आज खड़ा होकर बोल रहा हूं तो बाबा साहेब की देन है। गोंडवाना समाज के अग्रज अमित कोरसा ने एससी ,एसटी,ओबीसी, के हितों की रक्षा हेतु संविधान पढ़ने की हिदायत दी। महार समाज के संरक्षक आर डी झाड़ी ने बाबा साहेब के जीवन के बारे मे बताया कि किस तरह से समाज को पीने के पानी के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा वा पानी पीने का अधिकार दिलाया। समाज के कोषाघ्यक्ष कैलाश रामटेके ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ग्राम पापनपाल ने एक नया इतिहास रचा वा बताया कि संविधान मे दलितों वा पिछड़ों के लिए जो विशेष अधिकार दिये वो बाबा साहेब कि दूर दर्शिता को प्रर्दशित करता है।अंबेडकर जयंती के अवसर पर गाँव मे खेल का एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे जीते हुये प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया।कार्यक्रम मे दूर दराज गाँवों के लोग जिसमे महिलाएँ ,बुर्जुग ,बच्चे ग्रामीण बड़ी संख्या मे उपस्थित थे मोरमेड धनोरा तोयनार कोतापाल सहित आस पास के लोग बड़ी संख्या मे शामिल होकर बाबा साहेब को याद किये। स्टेचू अनावरण मे विशेष सहयोगी रहे पांडू राम अल्लूर,लखमू राम आरकी,जगदीश कुड़ीयम, नंद किशोर गाँधरला,मनोज आरकी,बहादूर गाँधरला, सुनीता कुड़ीयम,सविता गाँधरला ,सत्या गाँधरला,नीतू गॉंधरला,काँता कुड़ीयम,सिमि झाड़ी,पुष्पा गाँधरला।कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल गाँधरला ने बाबा साहेब के कोटेशन के साथ किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रुप से जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ीयम, जनपद अध्यक्ष राधिका तेलम, उपाघ्यक्ष सोनू पोट्टाम,सदस्य तिरुपति कटला, बब्बु राठी, कुस्टुड़ जुमड़े,मोरला दुर्गाराव,जितेन्द्र कावरे ,सुशील हेमला उपस्थित थे। अंत मे बाबुलाल गाँधरला द्दारा आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
जिला मुख्यालय मे सर्वसमाज ने मनायी अबेंडकर जयंती
