- लॉकडाउन में भूखे मरने की कगार पर राशन कार्ड धारी
- सोसायटी संचालको ने कहा टीकाकरण के बाद ही राशन का होगा वितरण
जानिसार अख्तर/ लखनपुर : केंद्र सरकार व राज्य सरकार के मनसा अनुरूप गरीब हितग्राहियों को राशन कार्ड के माध्यम से राशन उपलब्ध करा उनका पेट भरना है। परंतु अप्रेल माह के 14 दिन बीत जाने के उपरांत भी राशन कार्ड हितग्राहियों को सोसायटी संचालकों के द्वारा राशन का वितरण नहीं किया गया है। लॉकडाउन लगने से उन गरीब राशन कार्ड धारी हितग्राहियों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर नगर पंचायत का है जहां आज दिनांक तक राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को दुकान संचालकों के द्वारा राशन का वितरण नहीं किया गया है। जब हितग्राहीयो ने दुकान संचालक से राशन नहीं देने की पूछी तो उनके द्वारा कहा गया कि कोरोना का टीका लगवाने उपरांत ही राशन का वितरण हितग्राहियों किया जाएगा। गौरतलब है कि सरगुजा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के द्वारा जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन लगने से उन गरीब राशन कार्ड धारी हितग्राहियों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस तुगलकी फरमान से राशन कार्ड धारी हितग्राहियों में आक्रोश व्याप्त है तो वहीं राशन नहीं मिलने से गरीब राशन कार्डधारी सहित बच्चे एवं बुजुर्ग चिंतित नजर आने लगे हैं। जहां शासन की महत्वकांक्षी खाद्यान्न योजना गरीब लोगों का पेट भरने के काम कर रही थी। तो वहीं अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के कारण इस योजना से गरीब राशन कार्ड हितग्राही राशन का वितरण नहीं हो सका है।साथ ही रामनवमी रमजान पर्व के मद्देनजर शासन प्रशासन द्वारा गरीब परिवारों के लिए किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया। राशन कार्ड धारी अपने राशन के लिए उचित मूल्य की दुकान से चोरी छुपे जाकर बंद दुकान देख कर वापस लौटना पड़ रहा है।
सोसायटी संचालक असलम अली
इस संबंध में लखनपुर सोसायटी संचालक असलम अली से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि लखनपुर तहसीलदार व लखनपुर नगर अध्यक्ष के द्वारा टीका लगवाने उपरांत ही राशन का वितरण करने का निर्देश दिया गया है टीकाकरण होने के बाद ही राशन का वितरण हितग्राहियों को किया जाएगा
लखनपुर फूड इंस्पेक्टर जेआर भगत
इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर जेआर भगत से फोन पर चर्चा करने पर बताया गया मेरे पास अभी तक राशन नही मिलने की शिकायत नहीं मिली है लॉकडाउन के कारण उचित मूल्य की दुकान नहीं खोला जा सकता लेकिन राशन वितरण के लिए उच्च अधिकारियों से चर्चा की जा रहे हैं।
लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल
इस संबंध में लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि लखनपुर फूड इंस्पेक्टर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित दुकान संचालकों को निर्देश दिया गया है कि खाद्यान्न दुकान संचालक सभी वार्डों में वाहन के माध्यम से हितग्राहियों को राशन का वितरण करेंगे।

