(बिलासपुर ब्यूरो) | पेंड्रा मरवाही के ठेकेदारों ने आज कार्यपालक निदेशक बिलासपुर को अपना ज्ञापन दिया और बताया की जितना टूटा फूटा खंभे के कार्य एडवांस टेंडर प्रक्रिया से लोकल ठेकेदारों से करवाया जाता है। लेकिन कार्य होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी द्वारा एस्टीमेट बनाने में ध्यान नहीं दिया जाता हैं जिसके कारण ठेकेदारों को बिल लगाने में देरी होती है। यदि बिल लग भी जाए तो फंड मिलने में 4 महीने लग जाते है जिसके कारण ठेकदारों की आर्थिक स्थिति दिनोदिन खराब होती जा रही है यदि अधिकारियों का यही रवैया रहा तो एक दिन सारे कार्य बन्द हो जाएंगे। इस विषय पर विभाग के उच्च अधिकारियों को सहानभूति पूर्वक विचार कर उचित निर्णय लेना चाहिये मरवाही में उपचुनाव होना है ऐसे में ठेकेदारों की नाराजगी विभाग को भारी पड़ेगी और चुनाव के समय जो भी रुके हुए कार्य हैं वह नहीं हो पाएंगे विभाग को ठेकेदारों की परेशानी दूर करने हेतु कुछ उपाय निकालने होंगे।
- ← 5 सितंबर को सीएम बघेल करेंगे कोरोना मुक्ति रथ का शुभारंभ
- छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर…आज 1103 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान…राजधानी के 251 मरीज भी शामिल →