- नए बस स्टैंड से कबाड़ बसों का भंडार हटाया गया
अक्कू रिजवी/ कांकेर : शहर का नया प्रतीक्षा बस स्टैंड जब उद्घाटित हुआ था , तब इसे छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर बस स्टैंड कहा गया था। परंतु बाद में निजी बस मालिकों ने उसे अपनी पुरानी खटारा बसों के रखने का अड्डा बना दिया। ऐसी लगभग दो दर्जन कबाड़ बसों के कारण नए बस स्टैंड का सौंदर्य ही समाप्त हो चला था। पहले अनेक नोटिस दिए जाने के बावजूद बसों के मालिक अपनी बिगड़ी हुई खटारा बसों को वहां से हटाते ही नहीं थे और नए बस स्टैंड की जमीन को अपना डिपो बनाए बैठे थे। इस संबंध में स्थानीय समाचार पत्रों द्वारा अनेक बार प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया किंतु बड़ी मुश्किल से और बड़ी देर से आज स्थानीय प्रशासन ने ध्यान दिया तथा यातायात पुलिस एवं कांकेर नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम द्वारा आज अचानक कार्यवाही करते हुए सारी कबाड़ बसों को वहां से हटाकर नए बस स्टैंड की भूमि मुक्त कराई गई, जिससे बस स्टैंड के दुकानदारों ने तथा आम जनता ने भी बहुत राहत महसूस की। खटारा बसों को हटाए जाने के दौरान वहां कांकेर के विधायक संसदीय सचिव शिशुपाल जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, कांकेर जिला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक ,यातायात निरीक्षक केजू राम रावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश यादव इंजीनियर कमलेश साहू एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इन सब की उपस्थिति में यातायात पुलिस तथा नगरपालिका की टीम ने अपने काम को अंजाम तक पहुंचाया।

