- मरहूम हाजी मोहम्मद फारुख साहब की बुनियाद को आगे बढ़ाते हुए मरहूम हाजी मोहम्मद फिरोज़ साहब की याद में 21 जोड़ों ने किया निकाह कबूल
- इस नेक निकाह का कार्यक्रम हर साल इसी तरह और अच्छे से करने की कोशिश जारी रहेगी …. मोहम्मद जुनैद मेमन
- कोरोना कॉविड 19 के चलते इसने नेक निकाह के कार्यक्रम को शासन के आदेश अनुसार पूरी तरीके से पालन किया गया.. आवेश मेमन
अक्कू रिजवी / कांकेर : कांकेर में इस साल कोरोनावायरस कॉविड 19 के चलते सामूहिक निकाह का कार्यक्रम मरहूम हाजी मोहम्मद फारुख सदर तथा मरहूम हाजी मोहम्मद फिरोज की याद में आज उन्हीं के द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन के अध्यक्ष जुनैद भाई ने होटल ग्रीन पाम में एक अत्यंत सादगी पूर्ण समारोह में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए 11 जोड़ों का निकाह दिन में 11:00 बजे तथा 11 अन्य जोड़ों का निकाह 1:00 बजे के बाद कम से कम लोगों की उपस्थिति में संपन्न करा दिया। इसमें हर वर्ष की तरह आम लंगर बैंड बाजा बारात का कार्यक्रम था जिसे गाइडलाइन को देखते हुए रद्द कर दिया गया शहर के लोगों द्वारा इस सादगी भरे सामाजिक कार्य की प्रशंसा की जा रही है तथा यह कहा जा रहा है कि अपने स्वर्गीय पिता तथा बड़े भाई द्वारा शुरू किए गए सामाजिक सामूहिक निकाह कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का काम जुनैद भाई ने बहुत ही कामयाबी के साथ पूर्ण किया है।

