राजनांदंगाव : राजनांदगांव जिले में भी 10 अप्रैल की शाम से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लाकडाउन का ऐलान कलेक्टर टी पी वर्मा ने जिला प्रशासन की ओर से कर दिया है। इस दौरान मेडिकल दुकान,हास्पिटल,पेट्रोल पंप को छोड़कर अन्य सब कुछ बंद रहेगा। वैक्सीनेशन व शासन द्वारा अधिकृत परीक्षाएं होंगी। किराना फल सब्जी शराब दुकानें बंद रहेंगे।
राजनांदगांव जिले में भी 10 से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लाकडाउन का ऐलान, मेडिकल दुकान,हास्पिटल,पेट्रोल पंप को छोड़कर अन्य सब कुछ रहेगा बंद
