देशभर | में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसी कड़ी में आज भी इनके दाम बढ़े हैं। हालांकि, पिछले तीन हफ्ते चले आ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिले पर रविवार को थम गया था। इसके बाद आज फिर इनमें बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल जहां 5 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई है वहीं डीजल के दाम 13 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल के दाम 80.53 रुपए लीटर मिल रहा है।अन्य राज्यों की बात करें तो मुंबई में आज पेट्रोल के दाम 87.19 रुपए लीटर और डीजल के दाम 78.83 रुपए लीटर मिल रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 82.10 रुपए लीटर और डीजल 75.64 रुपए डीजल मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 83.63 रुपए लीटर हैं वहीं डीजल 77.72 रुपए लीटर मिल रहा है।इससे पहले देश में रविवार को दोनों पेट्रोलियम ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके पहले 21 दिनों तक देश में पेट्रोल में 9.12 रुपए और डीजल में 11.01 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज हुई। राजधानी दिल्ली में इस समय पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपए और डीजल की कीमत 80.40 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली में बुधवार को डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई थी। यह पहला मौका है जब किसी राज्य में डीजल की कीमतें पेट्रोल से ऊपर हैं।लॉकडाउन के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद देश में तेल महंगा हो रहा है ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है।