- पांच करोड 70 लाख रूपए का सड़क चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी पर कड़ी कार्रवाई करने एवं इस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार भले ही बड़ी बड़ी बातें करे । या अधिकारी कर्मचारियों को तमाम निर्देश जारी करे इसके बावजूद भी जिले में सरकारी कार्यों को देखरेख करने वाले अधिकारियों का रवैया नहीं बदल रहा है । दरअसल , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पांच करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से ग्राम ओडेकेरा सेन्द्री मार्ग से घिवरा तक नई सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिसमे ठेकेदार और इंजीनियर ने मिलीभगत कर तमाम शासकीय मानकों को धता बताकर सड़क निर्माण कार्य में जमकर मनमानी किया । जिसका नतीजा अबसड़क में दिखने लगा है । यही वजह है अब से एक महीने पहले ही बने सड़क में जगह दरारें पड़ गई है । जिससे अब नवनिर्माण सड़क में हादसे का अंदेशा होने लगा है । जिसके चलते उस सड़क मार्ग पर सफर करने वाले लोगों का गुस्सा ठेकेदार और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जिम्मेदार अधिकारियों पर फूटने लगा है । लोगों का आरोप है सड़क निर्माण कार्य को दौरान हमारे तमामशिकायतें को दरकिनार कर ठेकेदार और उनके कर्मचारी मनमानी करते रहे , तो वहीं विभागीय इंजीनियर नियम से कार्य होने के बात कहते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते रहे । अब सड़क भी बन गई और जगह – जगह दरारें पड़ना भी शुरू हो गया है । ऐसे में अब उन्हें बेहतर सफर के लिए जिस सड़क का वर्षों से इंतजार कर रहे थे उसके बदले में एक घटिया सड़क इंजीनियर और ठेकेदार के मिलीभगत से मिला है ।
पैसा बचाने के चक्कर मे ही डाली गुणवत्ताहीन मटेरियल
लोगों ने बताया कि सड़क की खुदाई के दौरान उसके मुरुम के बजायठेकेदार मिट्टी को डालते रहे विरोध करने पर नाम मात्र मुरुम युक्त मिट्टी को डालकर खानापूर्ति कर देते थे । इतना ही नहीं मिट्टी डालने के बाद उसके बजरीयुक्त छोटी गिट्टी का उपयोग किया गया , जिसके चलते उसका बेस ही मजबूत नहीं हुआ । जिसके चलते आज सड़क बदहाल हो चुकी।
निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई अनिमियता नहीं बरती गई है । पूरा निर्माण कार्य मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है । यदि कोई 18 टन से अधिक परिवहन उस सड़क में करेगा तो उसे हम क्या कर सकते हैं ।
*संतोष देवांगन , इंजीनियर पीएमजीएसवाय*
मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किया गया है । जिसके चलते सड़क में दरारें आ गई है ।
*श्यामलाल* , ग्रामीण
ठेकेदार ने मनमानी करते हुए पूरे सड़क निर्माण में जमकर स्तरहीन मटेरियल का उपयोग किया गया है । जिसका नतीजा आज सामने है ।
*बसंत बंजारे* , ग्रामीण