- कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को शिकायत की दरकार
रवि सेन/ बागबाहरा : अवैध शराब बिक्री के मामले में महासमुन्द जिले का कोई भी थाना क्षेत्र अछूता नही है लेकिन महासमुन्द का एक थाना खल्लारी ऐसा है जिसमे माह भर से आबकारी एक्ट के तहत एक भी कार्यवाही नही हुई है ऐसे में यह लग रहा है कि महासमुन्द जिले का खल्लारी थाना क्षेत्र शराब मुक्त थाना है मगर ऐसा बिल्कुल नही है इस थाना क्षेत्र में भले ही माहभर में एक भी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही नही किया गया लेकिन अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रहा बल्कि शिकायतकर्ताओ का यह भी कहना है कि अवैध सहराब की बिक्री खल्लारी थाना के महज 500 मीटर की दूरी पर ही हो रहा है लेकिन अभी भी अधिकारियों को शिकायत एवं जानकारी की दरकार है । बतादे की कुछ माह पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी ने एक फरमान जारी करते हुए कहा था कि किसी भी थानेदार के इलाके में अवैध शराब की बिक्री हुई तो उन्हें जिम्मेदार माना जाएगा। इसकी वजह से उन्हें निलंबित किया जाएगा । यही नहीं इस मामले पर जिले के एसपी की भी लापरवाही मानी जाएगी। डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी एसपी से कहा था कि अवैध शराब की बिक्री, उत्पादन और सट्टा के मामले सामने आने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करें। गौरतलब हो कि डीजीपी के इस फरमान पर अपने ऊपर कार्यवाही न करवाने के डर से खल्लारी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री तो धड़ल्ले से जरूर रही है लेकिन कार्यवाही रजिस्टर में एक मामला सामने नही आया है ।
डीजीपी ने थाना प्रभारी को किया था निलंबित
माह भर पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी ने पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की के विरूद्ध शराब की अवैध बिक्री, अवैध परिवहन और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण ना करने पर निलंबन की कार्रवाई की है। निलम्बन अवधि में निरीक्षक सुनील तिर्की को रक्षित केंद्र जिला मुख्यालय बिलासपुर में सम्बद्ध किया गया है।
इन गांवों में हो रहा शराब बिक्री
महासमुंद जिले की बात करें तो कई थाना क्षेत्रों में खुलेआम शराब बिक रही है जिसमें से एक खल्लारी थाना क्षेत्र के लगभग 25 गांव में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जारी है और तो और खल्लारी थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर ही शराब माफियाओं का सबसे बड़ा अड्डा है फिर भी कार्यवाही नही होती जो बेहद निन्दनीय है जिसके नाम कुछ इस प्रकार हैं -1 आवराडबरी , 2 बि. के. बाहरा, 3 कोमा, 4 झारा, 5 पाली, 6 सोरम सिंघी, 7 मोहंदी चरौदा बांध 8 कन्हारपुरी 9 म. क. बाहरा 10 जोरातराई 11 रैताल 12 भीमखोज 13 ओड़िया डेरा , 14 ओंकारबंद 15 मामा भाँचा 16 बोहारडी आदि.. जिसके चलते छोटे छोटे बच्चे, युवा, बुजुर्ग हर वर्ग के लोग नशे के आदि हो चुके हैं जिससे समाज में अशांति पैदा हो रही है। और घरेलू हिंसा, रोड़ एक्सिडेंट, लड़ाई झगड़े जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं।
पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये से जनप्रतिनिधि भी है नाराज
धरम दिवान (भाजपा मंडल अध्यक्ष खल्लारी) – खल्लारी छेत्र में जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही है पुलिस कर्मियों द्वारा शराब माफियाओं से मोटा कमीशन मिल रहा है जिसके चलते कार्यवाही शून्य है । ग्रामीण क्षेत्रों में गठित गुलाबी गैंग के सदस्यों द्वारा भी अवैध शराब बिक्री की शिकायत थाने में किया जाता है लेकिन पुलिस वाले कार्यवाही नही कर रहे है क्योकि ये पूरा मामला साठगांठ का है ।
स्मिता हितेश चन्द्राकर(जनपद अध्यक्ष बागबाहरा) – कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में ही पूर्ण शराब बंदी की बात कही थी लेकिन जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से जगह जगह खुलेआम शराब बिक्री हो रहा है । कांग्रेस सरकार के राजीव गांधी न्याय योजना एवं मनरेगा योजना में मिलने वाले मजदूरों का पूरा पैसा वापिस शराब बिक्री में माध्यम से ले जा रहे है । सरकारी मुलाजिम अपने आकाओं के निर्देशन पर जगह जगह अवैध शराब बिक्री करवा रहे है ।
शहजान पाशा (आबकारी प्रतिनिधि विधायक खल्लारी) – खल्लारी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री जोरो पर है लगातार ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब बिक्री की शिकायत आ रही है मेरे द्वारा थाना प्रभारी खल्लारी , आबकारी अधिकारी से इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के लिए बात किया हु । अगर जल्द कार्यवाही नही होता है तो विधायक महोदय के निर्देशन पर निगरानी सामिति गठन कर अवैध शराब बेचने वालों पर ठोस कार्यवाही कराने एवं अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास करेंगे ।
अवैध शराब बिक्री मामले पर जिम्मेदार अधिकारी थाना प्रभारी खल्लारी विनोद कुमार नेताम का बयान – कुछ दिन पहले ही मुझे प्रभार मिला है क्षेत्र को घूम कर कार्यवाही करूंगा और मेरे प्रभार लेने से पूर्व भी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री होती रही होगी । कल से अवैध शराब बिक्री का मामला सोशल मीडिया में चल रहा है सूचना मिलने पर कार्यवाही करेंगे अभी मेरे द्वारा मुखबिरों को अलर्ट किया गया है थोड़ा समय दीजिए कार्यवाही करेंगे ।

