तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : 40 वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के तत्वाधान में ई सीओबी गातापार के अंतर्गत ग्राम टेमरी व लिमउटोला में सिविक एक्षन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। षिविर में वरिश्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आकांक्षा सिंह ने ग्रामीणों का उपचार किया। उपचार के बाद आवष्यक दवाईयों व मच्छरदानी का निषुल्क वितरण किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि षिविर आयोजित करनें से फोर्स के जवानों से रूबरू होनें का मौका मिलता है। स्थानीय जनता का सुरक्षाबलों के प्रति विष्वास की भावना बढ़ी व सरकार के चलाएं गए नीतियों से मुख्यधारा में षामिल होनें के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सेनानी रोमेष भाटिया, सीओबी कमांडर राहुल कुमार पाल व ग्रामीण उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य जांच के बाद मच्छरदानी का किया निषुल्क वितरण
