प्रांतीय वॉच

CGPSC में व्यवस्था सुधार करने भाजयुमो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में अव्यवस्थाओं को दूर करने और प्रदेश के युवाओ के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को लेकर भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित साहू के आव्हान पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री सुनील यदु के निर्देशानुसार 10 सूत्रीय मांग को लेकर तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष नागेश साहू और जिला सहकोषाध्यक्ष भाजयुमो गणेश साहू के नेतृत्व में  स्व. दौलतराम शर्मा शास महाविद्यालय कसडोल, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं आस पास गांव के युवाओं से संपर्क कर युवा अधिकार हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में क्षेत्र के युवा वर्ग का इस अभियान को भरपूर समर्थन मिल रहा है। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि युवा मोर्चा भाजपा की अग्रिम पंक्ति की सेना है और पार्टी के जो भी निर्देश हैं, उसका अनुपालन कर सशक्त विपक्ष की भूमिका निभानी है। युवाओं के हित में 10 मांगों को लेकर पीएससी संबंधी हस्ताक्षर अभियान चलाकर पूरे प्रदेश भर से छात्र-छात्राओं तथा युवाओं के चार लाख हस्ताक्षर कराकर राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से भेजे जाएंगे। हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पूर्वी मानसून से वर्षा करा देने वाले विशेषज्ञ का नाम सार्वजनिक किया जाए और उसके ऊपर कार्रवाई हो। आयोग पर लगाए गए आरोपों की न्यायिक जांच हो और रिपोर्ट के लिए समय सीमा निर्धारित हो। आयोग में 2014 के बाद चली आ रही परिपाटी को फिर से लागू किया जाए। जिसमें प्रत्येक संविधान दिवस के दिन आयोग का विज्ञापन जारी हो जाए। अगले प्रीलिम्स से पहले हर हाल में पिछले वर्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए। उत्तर पुस्तिकाओं की कार्बन कॉपी प्रदान की जाए और वीडियोग्राफी भी हो। इसके साथ ही अन्य मांगों को भी सामने रखा और लोगों से हस्ताक्षर कराए गए। इस हस्ताक्षर अभियान में भाजयुमो कसडोल मंडल से सूजे साहू जिला कार्यकारणी भाजयुमो, कमलदिप श्रीवास, हरिकांत (राजू) साहू, लक्ष्मण मिश्रा, सुंदर साहू, ललित श्रीवास, गौरीशंकर सेन, बल्लू साहू, गिरजाशंकर विश्वकर्मा, लियास प्रेमी, राजेन्द्र साहू, ओम शर्मा, रामकुमार घृतलहरे सहित भाजयुमो मंडल कसडोल के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *