पुरूसोत्तम कैवर्त/ कसडोल : छालीवुड के सुपर स्टार करन खान के जन्मदिवस के अवसर पर कसडोल में छत्तीसगढ़ की आगामी मूवी कुरुक्षेत्र के शूटिंग के दौरान नगर के पैराडाइज ऑफ पैलेस होटल में करण खान का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर शूट के सभी क्रू मेंबर मौजूद रहे। करन खान ने इस दौरान सभी क्रू मेम्बर और उनके फैन्स को धन्यवाद दिया। आपको बता दे कि करण खान ने अभी तक छत्तीसगढ़ी मूवी के लगभग 40 फिल्मो में लीड हीरो का काम कर चुके है। इसके साथ ही उनकी आगामी मूवी कुरुक्षेत्र की शूटिंग 1 सप्ताह से कसडोल क्षेत्र में शूटिंग हो रही है। जिसमे दर्शकों का भरपूर उन्हें सहयोग मिल रहा है।
छालीवुड के सुपर स्टार करन खान का जन्मदिन मनाया गया
