(रतनपुर ब्यूरो) शुभम श्रीवास l रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदनपुर में धान की कोठी तोड़ने के दौरान कोठी की दीवार गिरने से 30 वर्षीय महिला श्रद्धा माथुर घायल हो गई आनन-फानन में परिवार के सदस्य उसे निकालकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत श्रद्धा माथुर को मृत घोषित कर दिया आपको बता दें कि शनिवार सुबह कोठी पुराना होने के कारण माथुर परिवार इसे तोड़ने में लगा हुआ था दीवार के पास ही बृजेश माथुर की पत्नी श्रद्धा माथुर बैठी हुई थी अचानक दीवार भरभरा कर श्रद्धा माथुर के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई वही परिवार के सभी सदस्यों का मृत घोषित किए जाने के बाद रो रो कर बुरा हाल हो गया है पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही कर रही है l
दीवार गिरने से दबकर हुई गर्भवती महिला की मौत l
