प्रांतीय वॉच

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर किरन्दुल के विभिन्न स्थानों में की गई महादेव की विशेष पूजा अर्चना

Share this

(किरंदुल ब्यूरो ) रामू राव | लौहनगरी किरंदुल का रामाबूटी जो समुद्र तट से 4500 फीट की ऊचांई पर विराजमान भगवान आदिनाथ महादेव जी की विशेष पूजा अर्चना के साथ महाशिवरात्रि की पालन की गई|इस दिन नगर में स्थित सभी स्थानों के महादेव शिव जी की मंदिरो में जैसे धरमपुर कैंप वार्ड क्रं 04 स्थित श्री श्री उत्कल बद्रीनाथ मंदिर,मेन रोड स्थित दक्षिणेश्वर शिव मंदिर,गाँधीनगर नगर स्थित पहाड़ मंदिर(शिव मंदिर),रिंग रोड न.04 स्थित पशुपतिनाथ मंदिर इन सभी पवित्र स्थलो में बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ भक्तो के द्वारा भगवन भोलेनाथ की प्रिय रात्रि महाशिवरात्रि को पूजन के रूप में मनाया गया।इस दिन सैकड़ो भक्तो के द्वारा भगवान् के प्रति आस्था और विश्वास के साथ अपनी मनोकामना हेतु उपवास रखकर बाबा की प्रिय फूल धतूरा और बिल्व पत्र के साथ पूजा अर्चना किया गया।इस दिन भगवान शंकर जी की शिवलिंग को पंचामृत व गंगा जल से स्नानकर बिल्वपत्र और धतूरा के फूल की माला बनाकर शिवलिंग में पुष्पांजलि के रूप में अर्पण कर अपने घरपरिवार,समाज की कल्याण हेतु बाबा और माता पार्वती से कामना की गई और खास बात यह रही की इस दिन रामाबूटी स्थित भगवान् शिव जी की मंदिर परिसर सैकड़ो लोगो की आकर्षण का केंद्र रहा है यहाँ कुदरती झरना के मध्य भगवान शिव जी की प्रतिमा विराजित है जहाँ किरंदुल के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी लोग प्रातः 07 बजे से ही नीलकंठ के दर्शन के लिए आने लगे। इस पावन अवसर पर नगर में स्थित सभी शिवालयों में भक्तो के लिये महाभंडारे का भी आयोजन किया गया था।इस भंडारे में काफी दूर-दराज से दर्शन के लिये आये हुये भक्त जनो ने इस पावन पर्व की काफी प्रशंसा किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *