तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। मोहारा पुलिस चौकी के एक ग्राम में नाबालिग युवती को छेड़खानी व मोबाइल में मेसेज कर परेषान करनें वालें युवक को पुलिस ने गिरफतार किया है। चौकी प्रभारी सतीष कुमार पुरिया ने बताया कि आरोपी अमित पिता विजय वर्मा नाबालिग युवती को छेड़खानी कर मोबाइल में मेसेज कर मानसिक रूप से परेषान करता था। रिपोर्ट के बाद आरोपी युवक दूसरें गांव में फरार हो गया था। जिसें पुलिस ने पतासाजी कर गिरफतार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 354(ए), 509(ब) आईपीसी व 8 पॉस्को एक्ट के तहत विवेचना में लिया गया है।
नाबालिग युवती को मेसेज भेजकर परेशान करनें वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
