संतोष ठाकुर/ तखतपुर । नगर मे निकाली गई भगवान शिव की बारात, नगर के तख्तेश्वर मंदिर मे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता धनंजय सिंह क्षत्रिय ने कि पुजा अर्चना ।वही नगर मे आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शिव की बारात शिव भक्तो द्वारा निकाली गई । जो कि बारात मे शिव भक्तों ने जनकपुर स्थित प्राचीन तख्तेश्वर शिव मंदिर से नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड , मण्डी चौक से पुनःजनकपुर स्थित प्राचीन तख्तेश्वर शिव मंदिर पहुँची । जो कि झनकार धुमाल ग्रुप गौतम भाई , शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्र हास पाण्डेय, सचिव बिन्दु अग्रहरि, पंडित महेश शर्मा , अशोक तिवारी, कोमल ठाकुर, संदीप साहू,काशी देवांगन,तिलक देवांगन, लव पाण्डेय सहित समिति के सदस्य गण व शिव भक्त उपस्थित रहे। इस दौरान नगर पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा। यहाँ प्रति वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है । जिसमे नगर सहित ग्रामीण अंचल से शिव भक्तों का सुबह से ताँता लगा रहा। बता दे कि शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन शिव-पार्वती की बारात भी निकाली जाती है। महाशिवरात्रि के दिन भक्त शिव मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध आदि चढ़ा कर विधि-विधान से पूजा अर्चना किया गया ।