प्रांतीय वॉच

महाशिवरात्रि पर शिवनाथ तट पर हुआ रुद्राभिषेक, महापौर ने की शहर के सुख समृद्धि की प्रार्थना

Share this
तापस सन्याल/ दुर्ग : महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने शिवनाथ तट पर भगवान भोलेनाथ जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किये । इस मौके पर सभापति राजेश यादव,संस्कृति एवं पर्यटन प्रभारी अनूप चंदानियाॅ सहित अन्य एमआईसी सदस्यगण, पार्षद, एल्डमेन एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा नगर निगम दुर्ग के अधिकारी कर्मचारी और आम जनता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महाशिवरात्रि पर्व अवसर पर शिवनाथ तट में भगवान शिव जी की अराधना व आरती के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में शहर महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव के साथ समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित शिवनाथ नदी की आरती किये। उन्होनें बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा अर्चना कर शहर की मंगल कामना करते हुये शहर की खुशहाली और विकास के लिए उन्होनें प्रार्थना किये। इस अवसर पर महापौर  धीरज बाकलीवाल ने शिवनाथ तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए दी।
महावशिवरात्रि पर्व के अवसर उन्होनें पूरे शहर वासियों की ओर से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की।कहा उनकी कृपा आर्शीवाद हम सब के ऊपर बनी रहे। मनुष्य जीवन में आये हैं पिछले जन्म में अच्छा कार्य का यह प्रतिफल मिला है। इस जीवन में आने पर कार्य का मौका मिला है। इस जीवन में अच्छा कार्य करेगें। अगला जीवन भी मनुष्य योनी में होगा। हम सब यहाॅ आज संकल्प लेते हैं प्रदेश और शहर में शांति सदभाव का वातावरण बनी रहे ऐसा कार्य हम हमेशा करेगें। शिवनाथ तट पर एक अच्छा कार्यक्रम और व्यवस्था के लिए महापौर,नगर पालिक निगम दुर्ग को बधाई और शुभकामनाएं दिए।महापौर  बाकलीवाल ने इस शानदार योजना के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग टीम, पुलिस विभाग, और जनप्रतिनिधियों को बधाई दिये। उन्होनें कहा इस प्रकार का आयोजन हमेशा हो ऐसा कामना करते हैं,भोले बाबा की कृपा हम सब के ऊपर बनी रहे।कार्यक्रम में एमआईसी प्रभारी अनूप चंदानियाॅ,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू, पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा,शिक्षा एव खेल प्रभारी मनदीप सिंग भाटिया,पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, उषा ठाकुर,एल्डरमेन कृष्णा देवांगन,अजय गुप्ता, जगमोहन ढीमर, कुलेश्वर साहू,अजय मिश्रा, देवेश मिश्रा,ईई राजेश पांडेय,जगदीश केशरवानी,एआर रंगहडाले,विनोद मांझी,दुर्गेश गुप्ता,शिव शर्मा,वीरेंद्र ठाकुर सहित अधिकारी एव कर्मचारीगण मौजूद अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *