प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ संघर्षशील प्रेरक व पंचयात कल्याण संघ 10 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : आज से  अपनी 3 वर्ष पुरानी मांग को लेकर छत्तीसगढ़ संघर्षशील प्रेरक व पंचयात  कल्याण संघ  अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं। ज्ञात हो की 25 फरवरी 2021 को संघ ने प्रदेश के सभी जिलो मे मान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, शिक्षामंत्री श्री टेकाम जी व पंचयात  श्री टी एस सिह देव जी के नाम  जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा था जिसमे सरकार से अनुरोध किया गया था की 31 मार्च 2018 को साक्षर भारत कार्यक्रम से कार्य मुक्त किये गये प्रदेश के सभी 17000 प्रेरको को कांग्रेश सरकार की चुनावी घोषणा पत्र के आधार पर सरकारी पद पर किसी भी विभाग पर प्रतिन्यक्ती दी जावे। 10 दिन मे यदि हमे सरकार की ओर से सकारत्मक जावाब नही आये तो संघ 10 मार्च 2021 से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर पुरे प्रदेश भर मे विरोध प्रदर्शन करेगी जिसके लिये शासन प्रशासन जावाबदार रहेगी। संघ के अहवहन पर बलौदाबाजार जिला मुख्यालय मे भी अनिश्चित कालीन हड़ताल का आयोजन किया गया है। धरना स्थल पर  जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा उपाध्यक्षद्वय श्वेता वर्मा , रामकुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष तथा प्रदेश महामंत्री सन्तोष यादव व प्रदेश मिडिया प्रभारी कनक मन्हरे की उपस्थिति मे और अधिक जानकरि देते हुए जिला मिडिया प्रभारी श्री घनश्याम कथौत्रे ने बताया की 2018 मे हमे जब से कार्य मुक्त किया गया है तब से देश भर सहित प्रदेश के 17000 प्रेरक बेरोजगार बैठे हैं। हमने 10 वर्ष  66 रु की दर से दैनिक रोजी मे कार्या किया और लोगो को साक्षर बनाने के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ को जनता तक पहुचा कर भाजपा सरकार को सहयोग प्रदान किया  परंतु हमे बेहरमी से हमारे परिवार और दायनीय आर्थिक स्थिति पर ध्यान न देते हुए निकाल दिया गया और बार बार प्रार्थना करने पर भी कोई रोजगार प्रदान नही किया। परंतु कांग्रेश सरकार की चुनावी घोषणा पत्र  मे प्रेरको को रोजगार देने सम्बंधी घोषणा से हम सभी आशन्वीत थे परंतु 2 वर्ष पूर्ण हो जाने के बàद भी भूपेश सरकार हम लोगो के उपर ध्यान नही दे रही है इस लिये आज हम बेरोजगारी की मार झेलते हुए भी इस तरह रोड पर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गये हैं। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा जी ने कहा की सरकार चाहे भाजपा की हो या कांग्रेश की हम लोगो का सिर्फ फायदा उठाया है और हमारे बेरोजगारी का मजाक उड़ाया है। आज पंचयात मंत्री जी द्वारा घोषण पत्र मे जिक्र करने तथा रोजगार का लिखित अश्वशन देने के बाद भी हमे रोजगार से वंचित रखा जाना अन्यायपूर्ण है।  सत्ता पक्ष के 27 व विपक्ष 11 मानानीय विधायक जनो द्वारा हमे रोजगार प्रदान करने हेतू अनुसन्सा पत्र सरकार के लिये लिखे गये हैं फिर भी सरकार चुप बैठी हैं सरकार जल्द हमारी एक सुत्रि मांग को पूर्ण करे। सभा को सन्तोष यादव जी, श्वेता वर्मा जी , शैल सेन, कनक मनहरे , नेमिच्ंद पटेल, बद्री पटेल ,कलेशवरि वर्मा जी आदी प्रमुख पदाधिकारियो ने सम्बोधित किया। संघ के अहवाहन पर जिला भर के सैकड़ो प्रेरक भाई बहन बलौदाबाजार के दसहरा मैदान मे डटे हुए है ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *