नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि 30 अगस्त की सुबह 11 बजे रेडिया पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। पीएम मोदी के मासिक रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ की यह 68वीं कड़ी है। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो दूरदर्शन और नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप पर किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है।संबोधन को आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगते हैं। वो लोगों की बातों को भी कार्यक्रम में शेयर करते हैं। इसके पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके कार्यक्रम के लिए देश की जनता से सलाह मांगी थी।इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया था।
- ← अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी…7 सितंबर से मेट्रो चलाने की मंजूरी
- छत्तीसगढ़ में आज 1157 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान…राजधानी के 401 मरीज शामिल…8 लोगों की मौत →