क्राइम वॉच

Zomato डिलिवरी ब्वॉय ने की मारपीट, महिला को घर में घुसकर मारा

Share this

आजकल लोग अपनी व्यस्तता की वजह से खाने के लिए भी ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप पर आश्रित होते जा रहे हैं. ऐसी ही एक कामकाजी महिला ने अपने घर ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो से खाना ऑर्डर किया लेकिन उनके साथ जो हुआ वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. फूड डिलिवरी में देरी की वजह से महिला ने अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया. उसके थोड़ी ही देर बाद डिलिवरी ब्वॉय खाना लेकर घर पर पहुंच गया और जब महिला ने उसे लेने से इनकार कर दिया तो आरोपी डिलिवरी ब्वॉय ने गुस्से में महिला के चेहरे पर एक पंच मार दिया जिससे महिला की नाक से खून बहने लगा.

पीड़ित महिला ने वीडियो बनाकर इस पूरे वाकये की जानकारी लोगों को दी जिसके बाद यह वायरल हो गया है. घायल महिला वीडियो में पूरी घटना का जिक्र कर रही है. महिला ने बताया कि उन्होंने जोमैटो के जरिए खाना ऑर्डर किया था. ऑर्डर में होने वाली देरी का कारण जानने के लिए महिला ने कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन किया और तय समय पर डिलिवरी नहीं देने पर ऑर्डर कैंसिल कर दिया. जिस वक्त वो कस्टमर केयर से बात कर रही थी उसी दौरान डिलिवरी ब्वॉय उसके घर खाना लेकर पहुंच गया.

महिला ने बताया कि उसने आधा दरवाजा खोलकर जैसे ही खाना लेने से इनकार कर दिया डिलिवरी ब्वॉय गुस्से में आ गया. वो महिला से बहस करने लगा और फिर घर के अंदर घुस कर खाना रख दिया. महिला ने जब घर में घुसने का विरोध किया तो डिलिवरी ब्वॉय ने उस पर खीजते हुए पूछा कि क्या वो उसका नौकर है और एक घूंसा नाक पर मार दिया. इसके बाद डिलिवरी ब्वॉय वहां से फरार हो गया और किसी ने भी महिला की मदद नहीं की. इस वाकया ने मुझे बेहद डरा दिया. इसके बाद मैं अस्पताल गई जहां मैने अपना इलाज करवाया. मेरी वर्तमान स्थिति बात करने लायक भी नहीं है. वीडियो में महिला ने बताया कि हालांकि बेंगलुरु पुलिस ने उनकी मदद की और उन्हें आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया. महिला ने वीडियो में बताया कि वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है.

महिला के आरोपों पर जोमैटो ने भी सफाई दी है. कंपनी ने कहा है कि इस घटना के लिए हम माफी मांगते हैं. कंपनी के स्थानीय अधिकारी उनसे संपर्क करेंगे और जो भी सहायता पुलिस जांच या फिर मेडिकल के लिए जरूरी होगी वो उपलब्ध कराएंगे. इतना ही नहीं कंपनी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी और जिसने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ कंपनी सख्त कार्रवाई भी करेगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *