प्रांतीय वॉच

जनसंपर्क विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

Share this
  • कोरोना काल की चुनौतियाँ और महिलाओं की भूमिका” पर सारगर्भित परिचर्चा

तापस सन्याल/ भिलाईनगर : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग एवं संपर्क व प्रशासन विभाग मंे कार्यरत महिला कर्मियों का सम्मान किया गया। जनसंपर्क विभाग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “कोरोना काल की चुनौतियाँ और महिलाओं की भूमिका” पर परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन करने के साथ ही सहभागिता प्रदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री एस के दरिपा, उप-महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशांत तिवारी तथा सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्रीमति अपर्णा चन्द्रा मंचस्थ रही। कार्यक्रम का समन्वय व संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री सत्यवान नायक ने किया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री जवाहर बाजपेयी उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री एस के दरिपा ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं अपने वर्क लाइफ बैलंेस को बेहतर ढंग से मैनेज कर पाती है। यही वजह है कि वे घर और ऑफिस को बेहतर ढंग से संभाल पाती है। कोरोना काल में भी उन्होंने अपने इस कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया है।

उप-महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशांत तिवारी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि महिलाओं का हमें सदैव सम्मान करना चाहिए। जहां-जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वहां-वहां प्रगति होती है।

सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्रीमति अपर्णा चन्द्रा ने अपने उद्बोधन में महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को परिवार व ऑफिस के साथ-साथ स्वयं के लिए भी समय निकालना चाहिए। अपने शौक और इच्छाओं को जीवंत बनाये रखें, अपने स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखें। आप स्वस्थ रहेंगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा। कोरोना काल में महिलाओं ने अपने परिजनों की सुरक्षा का सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मै आप सभी को बधाई देती हूँ।

इस सम्मान समारोह व परिचर्चा में नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ महिला ठेका श्रमिकों का भी सम्मान किया गया। इस परिचर्चा व सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभी उपस्थित महिलाआंे ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इन महिलाओं का सम्मान किया गया। जिसमें शामिल हैं- श्रीमति अपर्णा चंद्रा, श्रीमति सुजाता जांगीड़, श्रीमति मंजुलता वर्मा, श्रीमति वरहलम्मा, श्रीमति सुनीता साहू, श्रीमति मिनी झांझी, श्रीमति अलका तिवारी, श्रीमति नितिशा साहू आदि। सभी उपस्थित महिलाओं ने विषय पर अपनी सारगर्भित बातें रखीं। उपस्थित अतिथियों ने सभी का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री सत्यवान नायक ने तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री जवाहर बाजपेयी ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *