जानिसार अख्तर/ लखनपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च दिन सोमवार दोपहर लगभग 3:00 बजे लखनपुर थाना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता दीदियों का साड़ी श्रीफल देकर सम्मान किया गया। सरगुजा पुलिस अधीक्षक आरके शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एसडीओपी चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा लखनपुर नगर पंचायत के महिला सफाई कर्मचारियों एवं लखनपुर थाने में पदस्थ महिला आरक्षको को साड़ी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक आसन राम यादव सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा प्रधान आरक्षक आरक्षक अतुल शर्मा ,अजय शर्मा ,दशरथ राजवाड़े, शेषनाथ सिंह, राजकुमार, समर बहादुर सिंह, पैमासीराम, विजय सहित स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। साथ ही लखनपुर तहसील कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल नायब तहसीलदार सहित कार्यालय में पदस्थ महिलाओं ने केक काटकर सभी को महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस दौरान नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे नयाब तहसीलदार एजाज हाशमी सहित तहसील कार्यालय के समस्त महिला स्टाफ उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लखनपुर थाने में स्वच्छता दीदियों का साड़ी श्रीफल देकर किया गया सम्मान
