प्रांतीय वॉच

जनपद उपाध्यक्ष ने कटिनंदा में स्कूली बच्चों को किया निशुल्क सायकल वितरण

Share this
जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने ग्राम कटिण्डा हाई स्कूल पहुँचकर स्कूली बच्चों को निशुल्क मुख्यमंत्री सायकल योजना का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र पांडेय, लखनपुर पार्षद अमित बारी, आईटी सेल प्रभारी मक़सूद हुसैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सुरुवात माता सरस्वती जी की प्रतिमा पे पुष्प अर्पित कर और दिप प्रज्वलित कर की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा आज पूरे विश्व मे महिलाओं का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। बेटियां मा बाप के दर्द को सबसे ज्यादा समझती है।उन्हें परिवार की जिम्मेदारियों का कम उम्र में ही एहसास हो जाता है।भावुक, कोमल, और कमजोर समझी जाने वाली लड़कियां आज सक्ति, साहस, और सफलता का पर्याय बनकर माँ बाप के हर सपने को सच कर रही है।विधाता की सर्वोत्कृष्ट रचना नारी है। पिछले वर्षों में महिलाओं ने सभी छेत्रों में अपनी योग्यता का परचम लहराया है। महिलाओं का सम्मान हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि उनका अधिकार है। उन्हें भी वो सारी सुविधाएँ और अवसर मिलने चाहिये जो एक पुरूष के लिये उपलब्ध है। कार्यक्रम को नरेंद्र पांडेय ने भी संबोधित किया। 24 स्कूली छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा निशुल्क सायकल वितरण किया गया। इस दौरान वहां हरीशचंद तिवारी प्रभारी प्रार्चाय , हेमसागर प्रधान , अयजुब बड़ा हेडमास्टर , मतीन अक्तर , प्रीती जयसवाल , मंजु यादव , सरीता राठीया , इशरत अक्तर सुलताना , राजकुमार सिंह काफी संख्या में छात्र छात्राओं और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *