स्वपनिल तिवारी/पिथौरा। अग्रसेन भवन मे अग्रवाल महिला मंडल का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया जिसमें रीना अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया वही उपाध्यक्ष- रानूअग्रवाल किरण अग्रवाल सचिव- नीलम अग्रवाल कोषाध्यक्ष- प्रीति अग्रवाल व सहसचिव तनीषा अग्रवाल को चुना गया, निवृत्तिमान अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, बबिता अग्रवाल व क्षमा गोयल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष रीना अग्रवाल ने बताया कि वो समाज की बबेहतरी के लिए हरसंभव काम करेंगी व दीन दुखियों की मदद करने का प्रयास करेंगी।
अग्रवाल महिला मंडल का चुनाव में सर्वसम्मति रीना अग्रवाल को चुना गया अध्यक्ष
