- जय व्यापार पैनल के उद्योगपति एवं ट्रांसपोर्टरों का मिलन समारोह, जुटी भीड़
तापस सन्याल/ भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के परिपेक्ष्य में भिलाई- दुर्ग के उद्योगपतियों एवं ट्रांसपोर्टर्स का मिलन समारोह कार्यक्रम होटल अमित पार्क में आय़ोजित किया गया। जिसमें जय व्यापार पैनल के प्रदेश महामंत्री पद अजय भसीन, उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल एवं मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्त्यानी सहित भिलाई- दुर्ग के लगभग 500 उद्योगपति एवं ट्रांसपोर्टर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत प्रथम पूज्य देव गणेश जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। तत्पश्चात भिलाई चेम्बर के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों एवं वरिष्ठ व्यापारी सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारियों ने स्वस्फूर्त होकर एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे अपना समर्थन जय व्यापार पैनल को देंगे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भिलाई उद्योग चेम्बर के अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने जय व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों का प्रोफाइल उपस्थितजनों के सामने प्रस्तुत करते हुए व्यापारी हित में उनके द्वारा अब तक किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि श्री पारवानी के नेतृत्व में अजय भसीन एवं उनकी टीम ने जीएसटी सरलीकरण, नोटबंदी के दौरान व्यापारियों को राहत दिलाने एवं औद्योगिक तथा ट्रांसपोर्ट से जुड़े मामलों के निराकरण और कोरोनाकाल में व्यापारियों को दबावमुक्त व्यापार संचालन करने में प्रशासन द्वारा संवाद कर सक्रिय भूमिका निभाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जय व्यापार पैनल के प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन ने कहा कि चेम्बर का गत तीन वर्षों का कार्यकाल अब तक सबसे बुरा कार्यकाल है, जिसमें व्यापारी हित से परे सभी प्रमुख पदाधिकारी अपने हित की लड़ाई आपस में लड़ते रहे। जिसका परिणाम यह रहा कि आज चेम्बर की साख पर बन आई है। हमारे वरिष्ठों ने इस प्रतिष्ठित व्यापारी संगठन को पिछले 60 वर्षों से अपने खून पसीने से सींचा है लेकिन निवर्तमान पदाधिकारी अब इस संस्था पर बोझ बन चुके हैं। अगर हम सभी व्यापारी साथी अब भी नहीं जागे तो चेम्बर के कंधों पर यह बोझ और बढ़ जाएगा। श्री भसीन ने कहा कि कोरोनकाल जैसी भयावह स्थिति हो या जीएसटी प्रावधान एवं नोटबंदी के दौर की असमंजस स्थिति हो, अमर पारवानी और अजय भसीन अपनी टीम के साथ हमेशा व्यापारी हित के लिए खड़े रहे और उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया। अब हम सब व्यापारी साथियों की बारी कि वे इस चुनाव में सही कदम उठाते हुए यह संकल्प लें कि इस चुनाव में व्यापारी साथी जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाये और चेम्बर में पिछले कई सालों से चल रही स्वयंभू पदाधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब दे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजमोहन अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह, करमजीत सिंह बेदी, शिरीष अग्रवाल, राजेश माखीजा, राजीव गुप्ता, राहुल कथूरिया, नितून अग्रवाल, विनोद प्रकाश सोनी, आशीष अग्रवाल, मलय जैन सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।