(बीजापुर ब्यूरो ) समैया पागे | जनपद मुख्यालय से 35-40 किमी दूर भोपालपटनम के बाढ़ प्रभावित नदी पार के ग्राम पंचायतो,उस्कालेड,मिनकापल्ली,पामगल एवं कोत्तापल्ली में जनपद पंचायत भोपालपटनम के सीईओ मनोज कुमार बंजारे (डिप्टी कलेक्टर) बैंक सखियों को लेकर स्वयं पहुँचे और कुल 176 पेंशनधारियों को 4,55,100 रुपये का पेंशन भुगतान करवाया। बैंक सखियो के पास राशि ख़त्म होने से पामगल में पेंशन भुगतान रुक गया था तब सीईओ बंजारे के द्वारा स्वयं अपने पास रखे 10,000 रुपये दिए तथा ग्राम उस्कालेड में भी राशि खत्म होने से वहां के सरपंच टिंगे नागेश से 50000 रुपये व्यवस्था करवाये तब जाकर आये हुए सभी पेंशनधारियों को पेंशन भुगतान हो पाया।साथ ही पामगल के बेड रेस्ट वाले 2 पेंशनधारियों सविता कोड़े,राजकका गोरला तथा उस्कालेड के बेड रेस्ट वाले 3 पेंशनधारियों गोटे अनक्का , गोटे लालक्का व बऊदी लक्षमैया को कुल रुपये 16000 घर मे जाकर पेंशन का भुगतान करवाये।
बैंक सखी सोनलता अंबाला -1,62600(47 हितग्राही),मिनाक्षी दुब्बा – 101000(46 हितग्राही),मट्टी ममता – 99500(43 हितग्राही)
तथा खुशी तामड़ी – 92000(40 हितग्राही) पेंशन भुगतान किया गया।
इस दौरान जनपद सदस्य श्रीमती अश्विनी यालम, एन आर एल एम की क्षेत्रीय संयोजक नेताम तथा अजीज खान मनरेगा टी ए अम्बाला,ग्राम सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित थे।पेंशन पाने वाले सभी पेंशनधारियों के द्वारा सीईओ मनोज कुमार बंजारे ,बैंक सखियों एवं एन आर एल एम की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किये।