प्रांतीय वॉच

विधानसभा अध्यक्ष ने जलजीवन मिशन के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जिले के 882 ग्रामों और शासकीय दफ्तरों में नल कनेक्शन और टेप नल के लिए 125 करोड़ 49 लाख रुपए की कार्ययोजना

Share this
जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज  नगर पंचायत सारागांव में अपने निवास स्थल से -“जल जीवन मिशन” के तहत के 3  प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मनहरण राठौर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह,  विवेक सिसोदिया,  संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, एसडीएम सुभाष राज सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता सुरेन्द्र चंद्रा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 55 लीटर प्रति व्यक्ति गुणवत्ता युक्त पेयजल हर घर में टेप नल के माध्यम से उपलब्ध करवाना है।  इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2023 तक ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में नल कनेक्शन एवं सभी शासकीय संस्थानों में टेप नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाएगा।  मिशन के तहत जिले के 882 ग्रामों में जल मिशन  मिशन के तहत 125 करोड 49 लाख 28 हजार  रूपये की कार्य योजना तैयार की गई है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *