अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर विगत दिवस स्थानीय वरिष्ठ लोकप्रिय नागरिक आरएन पासी साहब का दुखद निधन लंबी बीमारी के पश्चात हो गया। उनका पूरा नाम रविंद्र नाथ पासी था किंतु कांकेर में वे विक्की पासी भैया के नाम से प्रसिद्ध थे। उन्होंने स्टेट बैंक की कांकेर मेन ब्रांच में लंबे अरसे तक सेवाएं दी थीं तथा स्टेट बैंक यूनियन के लीडर भी रह चुके थे। वे एक मिलनसार समाज सेवक भी थे जो हर किसी की मदद के लिए कभी भी तैयार रहा करते थे। उनके जीवन से युवा लोग प्रेरणा लिया करते थे, क्योंकि स्वर्गीय विक्की पासी साहब ने कैंसर जैसी बीमारी से वर्षों तक जंग लड़ी थी लेकिन ऑपरेशन के दिनों को छोड़कर उन्होंने कभी भी ऑफिस आना बंद नहीं किया था और अपनी ब्रांच के हर ग्राहक की सेवा के लिए हमेशा तैयार दिखाई देते थे। उनके स्वर्गवास का समाचार सुनकर कांकेर शहर की सारी जनता गमगीन है।
वरिष्ठ लोकप्रिय नागरिक विक्की पासी नहीं रहे
