- वन विभाग के धुंवा धार कार्यवाही से वन माफियाओ में मचा हड़कंप, एक के बाद एक इमारती लकड़ी तस्करो को पकड़ की जा रही है कार्यवाही
बलरामपुर : बलरामपुर जिले में पदस्थ वन मण्डला अधिकारी लक्ष्मण सिंह के बलरामपुर डिवीजन में पदस्थापना के बाद से वन अमला में काफी कसावट नजर आ रहा है | वन मण्डला अधिकारी श्री सिंह ने वन संपदा को लेकर काफी सजग नजर आ रहे है | श्री सिंह अपने कर्तब्य को बखूबी निभाने में लगे हुए है वन अमला इस डिवीजन में काफी लचर नजर आ रही थी | परंतु श्री सिंह के आने के बाद एक के बाद एक वन माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही से वन माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है | वही श्री सिंह का ब्यवहार आम जनता से बहुत ही मधुर है लोग अपनी समस्या को लेकर सीधा संवाद अपने वन मण्डला अधिकारी से कर पा रहे है श्री सिंह के सरल स्वभाव ने इस जिले के लोगो का मन मोह लिया है | आपको बता दे की वन मण्डला अधिकारी लक्ष्म सिंह बलरामपुर डिवीजन में आने के बाद वन विभाग में जान भर दिए है | वही एक के बाद एक रेंज में वन माफियाओ पर कार्यवाही करते वन विभाग की टीम नजर आ रही है झारखण्ड बॉर्डर से लगे राममनुजगंज रामचन्द्रपुर रेंज में लगातार कार्यवाही वन माफियाओ के विरुद्ध की गई तो वही बलरामपुर रेंज में भी रेंजर रवि शंकर श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ धुंवा धार कार्यवाही कर रहे है अभि अभी भवराही जंगल से नई ट्रेक्टर में लाखो के इमारती लकड़ी समेत ट्रेक्टर को पकड़कर जप्त किया गया है और उस पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही बलरामपुर रेंज द्वारा की जा रही है इस तरीके से बलरामपुर जिले के वन विभाग में वन मण्डला अधिकारी लक्ष्मण सिंह के आने से मृत पड़े वन विभाग में जान नजर आने लगा है |