प्रांतीय वॉच

कांकेर विधायक ने चौड़ीकरण प्रभावित व्यापारियों के साथ मीटिंग की, आश्वासन दिए

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर शहर की मुख्य सड़क जो नेशनल हाईवे 30 है और शहर के बीचो बीच से गुजरती है उसके चौड़ीकरण हेतु पिछले 50 वर्षों से विभिन्न स्तरों पर प्रयास चल रहे हैं इस वर्ष सीमेंट रोड बन जाने के कारण आधा काम तो हो चुका है किंतु नालियों के कारण वह समस्या समाप्त नहीं हुई है तथा दुर्घटनाएं भी हो ही रही हैं ,इन सब बातों पर विचार करने हेतु आज कांकेर के विधायक तथा संसदीय सचिव शिशुपाल जी ने चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारियों के साथ मीटिंग की तथा मीटिंग के पश्चात अपने विचार पत्रकारों के समक्ष रखे। उन्होंने बताया कि नालियां बंद हो जाने के कारण आगे चलकर वर्षा में व्यापारियों को तकलीफ हो जाएगी। इसलिए तय किया गया है कि नालियों को खोल दिया जाए । इसके अलावा देखा गया है कि दुकान का सामान व्यापारी बाहर रख देते हैं ,जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है । मेरी अपील है कि लोग सामान अंदर रखें । स्थायी पार्किंग व्यवस्था के लिए शहर में तीन चार स्थान चिन्हांकित कर दिए गए हैं । जनता को चाहिए कि इस दिशा में यातायात पुलिस के साथ सहयोग करें । चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की बात पर विधायक जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुआवजा नहीं मिलेगा। जमीन के बदले जमीन दी जाएगी । जिसकी पट्टे वाली जमीन है, उसे पट्टे वाली जमीन ही दी जाएगी । कई जगह नाजायज कब्जे भी हैं, उनके बारे में भी विचार किया जाएगा । घड़ी चौक से पंडरीपानी तक पक्की सड़क बनाने हेतु रकम स्वीकृत हो गई है। यह सड़क बन जाने से कांकेर शहर के बीच की मेन रोड पर दबाव बहुत कम हो जाएगा । इन सभी बातों पर अमल होने में समय तो लगेगा लेकिन काम सही होगा और यातायात तथा आम जनता की मुश्किलें कम होंगी । शिशुपाल जी ने कहा कि मैं कांकेर की जनता तथा सरकार के बीच में जनप्रतिनिधि के रूप में एक कड़ी हूं और जो कुछ भी मुझसे हो सकता है अवश्य करूंगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *