- जाने अपना कानून, पाये अपना अधिकार
समैया पागे/ बीजापुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार समाज में जन जागरूकता बढ़ाने जाने एवं महिला संरक्षण संबंधी कानूनी अधिकार का प्रचार-प्रसार कर महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण के उददेश्य से जिले में महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं इस दौरान 3 मार्च को जिले के ग्राम पंचायतो के आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। 4 मार्च को ग्राम पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि समाजिक, धार्मिक संवेदीकरण बैठक 5 मार्च को ग्राम पंचायत अंतर्गत किशोरी बालिकाओं एवं स्वयं सेवकों की बैठक 6 मार्च को ग्राम पंचायतों में स्व सहायता समूह ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति की बैठक एवं स्कूली बच्चों का निबंध एवं पेटींग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, इस दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत दी जा रही अतिरिक्त पोषण आहार के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। वार्ड स्तर पर गंभीर , मध्यम कुपोषित बच्चों के चिहांकन कर जानकारी दिया जा रहा है। महिला संरक्षण संबंधी कानूनो की जानकारी दिया जा रहा है। बाल विवाह, अनैतिक मानव तस्करी एवं लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनिमय, महिला हेल्प लाईन 181, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, स्वास्थ्य पोषण एवं लिंग चयन अधिनियम के बारे में कानूनी जानकारी से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। किशोरियों के पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित मुददे एवं समाधान, बच्चों के अनैतिक व्यापार अधिनियम, ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित पलायन पंजी, ग्राम पंचायत स्तर पर शाला त्यागी बालक बालिकाओं को स्कूल से जोडे जाने पर एवं गोद लेने की वैधानिक प्रक्रिया, दत्तक ग्रहण नियम 2017,बाल श्रम अधिनियम पर चर्चा कर जानकारी दिया गया। जिले के समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक, जिला बाल संरक्षण इकाई से जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री राहुल कुमार कौशिक, विधिक सह परीविक्षा अधिकारी कु. आनंदमई मल्लिक, परामर्शदाता कु. नगीना लेकाम, आउटरीच वर्कर श्रीमती सत्या लाटकर, नवा विहान से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती शीला भारद्वाज, सखी वन स्टाप सेंटर से परामर्शदाता श्रीमती सुनीता तामडी, आईटी वर्कर कु. शालिनी ठाकुर द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।