प्रांतीय वॉच

असम विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केशकाल से पांच सदस्यीय टीम हुई रवाना

Share this

प्रकाश नाग/ केशकाल : असम राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 27 मार्च से पहले चरण का मतदान होना है, जिसके लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करवाने हेतु कमर कस ली है। असम में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने व चुनाव प्रचार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस सचिव सगीर अहमद कुरैशी के नेतृत्व में केशकाल विधानसभा क्षेत्र से पांच सदस्यीय टीम असम के डीबरुगढ़ के लिए रवाना हुई है। इस टीम में धन्नूराम मरकाम प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस, हीरालाल नेताम अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़ेराजपुर, मनोज तिवारी विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस केशकाल, शोभित साहू ब्लॉक अध्यक्ष भा.रा.कां.ब्रिगेड बड़ेराजपुर शामिल हैं। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव सगीर अहमद कुरैशी ने कहा कि माननीय भूपेश बघेल जी के निर्देश पर हमें असम विधानसभा चुनाव में प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस की रीति नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए प्रचंड बहुमत से कांग्रेस को सत्ता में लाया ठीक उसी प्रकार से हम असम में भी पूरी निष्ठा व कड़ी मेहनत के साथ प्रचार प्रसार करेंगे और कांग्रेस की विचारधारा जन जन तक पहुंचाते हुए असम में भी प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *