प्रांतीय वॉच

सड़क निर्माण कार्य में अवैध मुरुम खुदाई पर कार्यवाही कही महंगी न पड़ जाए कर्तव्यनिष्ठ महिला अधिकारी को

Share this
यामिनी चंद्राकर/ छुरा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण पाटशिवनी से तमोरा व्हाया अमलोर तक निर्माण का कार्य प्रगति पर है इस सड़क का निर्माण रायपुर के एक ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कराया जा रहा है सड़क निर्माण में ठेकेदार के द्वारा अवैध मुरुम खुदाई की जा रही है जिसकी शिकायत पर आज 03/02/2021 आज छुरा तहसील के नायब तहसीलदार सुश्री कुसुम प्रधान अमलोर पहुची जहा अमलोर के तालाब से बड़े पैमाने पर जे सी बी मशीन द्वारा मुरुम की खुदाई निरन्तर जारी था जहा ठेकेदार द्वारा 10 से 15 फिट तक मुरुम की खुदाई की जा रही है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है अक्सर ग्राम के पालतू जानवर पानी पीने तालाब में जाते है मुरुम के लिए खोदे गए गड्डो से बड़ी दुर्घटना की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है। आज इसकी शिकायत पर छुरा नायब तहसीलदार द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए मुरुम खुदाई में लगे वाहन का मौके स्थल पर पंचनामा तैयार किया जा रहा था जिसको लेकर ग्राम के कुछ लोग अवैध उत्तखनन पर कार्यवाही नही करने के लिए दबाव बना रहे थे ग्राम के कुछ लोगो द्वारा कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार मैडम को राजधानी के सत्ता पक्ष के नेता से फोन पर बात करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा था लेकिन एक ईमानदार अफसर  होने का परिचय देते हुए नायब तहसीलदार छुरा कुसुम प्रधान ने किसी की भी नही सुनते हुए उक्त सड़क निर्माण के लिए अवैध रूप से खुदाई कर रहे वाहनों पर विधिवत कार्यवाही करते हुए इसकी जानकारी माइनिंग विभाग गरियाबंद के अधिकारियों को दी गई कुछ देर में माइनिंग विभाग गरियाबंद के माइनिंग स्पेक्टर भी मौके पर पहुच गए जहा से अवैध खुदाई में लगे सभी वाहनों को छुरा थाना लाया गया। उल्लेखनीय है कि सुश्री कुसुम प्रधान की छवि क्षेत्र में एक सशक्त और ईमानदार अधिकारी के रूप में जानी जाती है इससे पहले भी नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान द्वारा छुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडरीपानी में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगो को शासकीय भूमि से बेदखली की कार्यवाही की गई थी उस समय भी क्षेत्र के कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जा खाली कराने वाली नायब तहसीलदार को छुरा से हटाने के लिए कई प्रकार के मशक्कत करते देखे गए थे और उनका तबादला कराने के लिए बहुत जुगाड़ भी लगाया गया था लेकिन मैडम की कार्यशैली को देखते हुए उनका तबादला नही हो पाया जिसको लेकर क्षेत्र के कई लोग अपने दांत पिसते रह गए। नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान द्वारा कोरोना काल के समय घण्टो सड़क पर खड़े रहकर बगैर मास्क के साथ बिना कारण के घूमने वाले लोगो पर भी चलानी कार्यवाही के दौरान भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बावजूद नायब तहसीलदार मैडम ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने कार्यों को निरन्तर जारी रखा   आज फिर एक बार सड़क निर्माण में अवैध मुरुम खुदाई पर कार्यवाही के दौरान उनके पास कार्यवाही नही करने के लिए बहुत दबाव बनाया गया पर पर कुसुम प्रधान द्वारा किसी प्रकार के दबाव में नही आकर अवैध मुरुम की कार्यवाही की चर्चा नगर में जोरो से ही रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *