प्रांतीय वॉच

मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय के प्रयास से सिद्ध बाबा पर्यटन स्थल के उन्नयन/जीर्णोधार सहित मनेंद्रगढ़ विधानसभा की कई वर्षों पुरानी मांगों पर 1.21 लाख रुपए की मिली स्वीकृति

Share this
  • वित्तीय वर्ष 2021-22 में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के लिए प्रावधानित राशि में पुनराबंटन की मिली स्वीकृति का जारी हुआ आदेश
कोरिया/चिरमिरी (भरत मिश्रा) । सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 1.21. करोड़  लाख रुपये की स्वीकृति दी है । जिसमें मनेंद्रगढ़ के डुमला ग्राम में सीसी.रोड निर्माण हेतु. 5.00 लाख रुपए,मनेंद्रगढ़ के चैनपुर ग्राम में मितानिन भवन निर्माण हेतु.8.00 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ के मनवारी ग्राम में पुलिया निर्माण हेतु. 5.00 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ के खोंगापानी शहरी क्षेत्र में सांस्कृतिक रंग मंच वार्ड क्रमांक 04 में निर्माण हेतु . 4.00 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ तिमोखन पटेल पारा में सीसी रोड निर्माण हेतु .5.00 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ ग्रामीण अंचल कलुआ ग्राम में पुलिया निर्माण हेतु. 5.00 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ ग्रामीण आँचल के उजीयारपुर में सीसी.रोड निर्माण हेतु. 4.00 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ के ग्रामीण अंचल बुलाकी टोला ग्राम में सीसी,रोड निर्माण हेतु. 5.00 लाख रुपए, ग्रामीण अंचल जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम जरौंधा में आर.सीसी. पुलिया निर्माण हेतु. 10.00 लाख रुपए, खड़गवां के ग्राम मुकुंदपुर में आर.सीसी. रिटर्निंग वॉल निर्माण हेतु. 10.00 लाख रुपए, खड़गवां के ग्राम जड़हरी में आर.सीसी.रिटर्निंग वॉल हेतु. 10.00 लाख रुपए./ नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 10 आमानाला में शेड निर्माण हेतु .2.00 लाख रुपए, नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 13 एनसीपीएच क्लब के पास सांस्कृतिक मंच हेतु. 8.00 लाख रुपए, जनपद पंचायत खड़गवां के मंगोरा ग्राम में मिटटी. मुरूम. सड़क. प्रचीन मंदिर पहुच मार्ग के निर्माण हेतु . कुल 10.00 लाख रुपए की राशि की स्वीकृत की गई है इसी क्रम में मनेंद्रगढ़ के सेमरा ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु . कुल .5.00 लाख रुपए मनेंद्रगढ़ के साल्ही में सीसी.रोड निर्माण हेतु.कुल .5.00 लाख रुपए , के साथ मनेंद्रगढ़ के चनवारीडण्ड के सिद्धबाबा पर्यटन स्थल का उन्नयन/जीर्णोधार के लिए कुल.10 लाख रुपए की शासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए कलेक्टर कोरिया को आदेशित किया गया है । और जल्द से जल्द निर्माण कार्यो को गति देने की बात कही गई है ।।
Attachments area
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *