दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने विधानसभा सत्र के प्रश्न काल के दौरान ग्राम पंचायत भातमाहुल मे अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए अब तक सहायता राशि न मिलने का मुद्दा उठाया । मिली जानकारी के अनुसार आज विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भातमाहुल मे हुए अतिवृष्टि से पूरे क्षेत्र.मे नुकसान का मुद्दा उठाया । उन्होंने प्रश्न काल मे विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि भातमाहुल मे हुए नुकसान के लिए आजतक कोई सहायता राशि नही दी गयी है जबकि इस क्षेत्र मे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था । ग्राम पंचायत भातमाहूल मे बोरई नदी के उफन मे गाड़ी और फसल , जानवर और मकानों का आदि जान माल का नुकसान हुआ परंतु पटवारी के द्वारा कोई.प्रकरण नही बनाया गया । मैने इसके लिए पांच बार शिकायत की थी परंतु वहां न एस डी एम पहुंचे न तहसीलदार पहुंचे न किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस मामले मे संज्ञान लिया । जैजैपुर विधायक ने इस विषय मे अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि आखिर भातमाहुल के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों हो.रहा.है । जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के इस.मुद्दे पर बोलने पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उन्हें आश्वासन दिया की जल्दी ही भातमाहुल के लोगों को सहायता राशि प्रदान की जायेगी ।
जैजैपुर विधायक ने विधनसभा मे उठाया भातमाहुल मुद्दा
