- आग लगने से धूं धूंकर जल गई कार
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : ग्राम अमोदी में मड़वा रोड के मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, उस हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई जिससे कार बुरी तरह जल गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की रात करीब 7:30 से 8:00 बजे की बताई जा रही है। जब गिरौदपुरी की तरफ से एक तेज रफ्तार कार अमोदी मोड के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई इस हादसे के बाद कार में तुरंत भीषण में आग लग गई।वही इस हादसे के बाद ग्राम पंचायत अमोदी के उपसरपंच केशव प्रसाद साहू के द्वारा पुरे घटना की जानकारी कसडोल SDM को दी गई। सूचना मिलने पर तत्काल कसडोल SDM पुलिस बल के साथ मौके पर पहूँचे और कार में लगी आग को बुझाया। बता दे कार चालक कार को छोडकर मौके से फरार हो गया था। कार में कितने लोग सवार थे और कार कहाँ से कहाँ जा रही थी? इसका अब तक पता नहीं चल पाया है।

