- राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकेपी भिलाई विजेता और जगदलपुर एकैडमी उपविजेता रही
- राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सांस्कृतिक संध्या के साथ गरिमामय पूर्ण संपन्न हुआ
अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर संविधान पुरुष ठा रामप्रसाद पोटाई की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन लोक कला मंच के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गरिमामय आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन संयोजक सुशील पोटाई ने बताया कि समापन दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीकेपी भिलाई एवं जगदलपुर एकेडमी के बीच रोमांचक ढंग से भिलाई ने 2-0 गोल दागकर विजेता का खिताब हासिल किया। उपविजेता जगदलपुर एकेडमी रही। प्रतियोगिता मे तीसरे स्थान नगरनार 1-0 से विजयी रहे। पूरे 5 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य के श्रेष्ठ 16 दल अपने खेल का प्रदर्शन किए ।प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर बीकेबी भिलाई के जर्सी नंबर 15 खिलाड़ी शाश्वत, मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी जर्सी नंबर 8 दीपक बीकेपी भिलाई,बेस्ट टूर्नामेंट संतोष नगरनार, बेस्ट गोलकीपर सिद्धांत भिलाई, बेस्ट डिफेंडर सद्दाम जगदलपुर रहे।
इनके सौजन्य से विजेताओं को दिया गया पुरस्कार एवं ट्रॉफी –
विजेता टीम बीकेपी भिलाई को नगद राशि 25000 प्रोफ़ेसर गंगदेव सिह पोटाई की स्मृति में उनकी सुपुत्री सुषमा जी नेताम एसडीओ फॉरेस्ट एवं नाती हर्षवर्धन दर्श नेताम द्वारा दिया गया ।उपविजेता टीम जगदलपुर एकैडमी को राशि 15000 नगद सोन सिंह सलाम की स्मृति में प्रपौत्र शशांक सलाम उपाध्यक्ष आयोजन समिति द्वारा दिया गया। तीसरी विजेता टीम नगरनार को ₹10000 सहादूर सिंह पोटाई की स्मृति में सुपुत्र गंगाधर पोटाई द्वारा दिया गया। आयोजन में सभी विजेताओं को विनर,रनर ट्राफी एवं प्रतीक चिन्ह ठाकुर राम प्रसाद पटेल की स्मृति में उनके पुत्र अर्जुन पिटाई द्वारा दिया गया। आयोजन अतिथि शिशुपाल शोरी ने कहा कि खेल से अनुशासन और संघर्ष करने की क्षमता का विकास होता है। बीरेश ठाकुर ने कहा कि राज्य स्तरीय जैसे बड़े आयोजन से अंचल का नाम प्रदेश और देश में गौरवान्वित होता है। राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने कहा कि कांकेर खेल का इतिहास बहुत पुराना है यहां के खिलाड़ी देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं। मेरा यही प्रयास रहेगा कि ठाकुर रामप्रसाद पोटाई के नाम से खेलफैलोशिप की शुरुआत की जाए। विधायक अनूप नाग ने कहा कि ठाकुर रामप्रसाद पोटाई की स्मृति में यह आयोजन आज चिरस्थाई हो गई । विधायक संतराम नेताम ने कहा कि कहा की खिलाड़ी अपने अनुशासन का परिचय देते हुए निश्चित ही अच्छा प्रदर्शन किए हैं । राजकुमारी दीवान उपाध्यक्ष अनु जनजाति आयोग ने कहा कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि इतने बड़े आयोजन में राज्य भर के खिलाड़ी भाग लेकर एकता का संदेश दिए। आयोजन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान, पत्रकार, कोरोना वारियर्स, पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,सफाई कर्मी, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान बनाने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य निर्णायक तपन मुखर्जी R1 प्रशांत उइके R2 किशोर साह फोर्थ ऑफिशियल नितेश एक्का रहे। संध्याकालीन सांस्कृतिक छटा बिखेरते हुए तिवारी एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप जगदलपुर के द्वारा आर्केस्ट्रा और नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा डांस प्रस्तुत किया । लोक कला मंच लोक दर्शन भिलाई के कलाकारों द्वारा शानदार छत्तीसगढ़ी गीत एवं नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में पांच दिवसीय प्रतियोगिता का खेल ध्वज स्नै:स्नै: अवतरित कर आयोजन सचिव को सौंपा गया। अतिथियों का मिला गरिमामय आतिथ्य- समापन कार्यक्रम में फूलों देवी नेताम राज्यसभा सांसद भारत सरकार, राजकुमारी दीवान उपाध्यक्ष अनु जनजाति आयोग , शिशुपाल शोरी विधायक एवं संसदीय सचिव ,अनूप नाग विधायक, संतराम नेताम विधायक, आयोजन अध्यक्ष नितिन पोटाई, रोमनाथ जैन, हरनेक सिंह औजला,सियो पोटाई, गफ्फार मेमन, कमला गुप्ता, राजकुमार चोपड़ा, शिवभान सिह ठाकुर, दिव्या पोटाई, नरेंद्र सिंह ठाकुर, गौतम सरकार, उमेश सिन्हा, दिनेश मिश्रा, रौशन कौशिक, दीनबंधु महापात्र ,मनहरण शर्मास मेघराज मंगलानी अतिथियों की उपस्थिति रही ।
आयोजन को सफल बनाने इनका रहा योगदान- आयोजन संयोजक सुशील पोटाई, चाकेश्वर गढ़पाले, सचिव अनुपम जोफर, कोषाध्यक्ष डॉ लोकेश देव, सदस्य ओमप्रकाश सेन,चंद्रप्रकाश रवानी , कुशलानंद गजबल्ला, आबिद खान, संजय जैन ,संदीप नेताम, अजय शर्मा , डॉ कृष्णमूर्ति शर्मा, नीरज वट्टी, मनीष सिंहा, उमाशंकर गंजीर, टी आर सिन्हा, छत्रेश जैन, महेंद्र नाग, देवेंद्र नेताम, प्रवीण प्रताप ,प्रदीप सेन, शशांक सलाम, अरविंद यादव, पीके लोहानी, दिनेश कवाची, महेंद्र नेताम, वजीद खान, पंकज श्रीवास्तव, पवन सेन, गुलाम, सौरभ, आशीष, यशरफ, देवचंद, टिकेश, रमेंद्र, अभिषेक, गोपेंद्र, दीपक, सिद्धांत, राधे, देवचंद, पंकज, मुकेश, गौरव, तेजस, अविनाश, प्रांजल गुप्ता, रूपेश, अविनाश, चेतन, हिमांशु, एजाज, अजीम, टिकेश्वरस राजवर्धन, मोनिस,डोमेन्द्र, महेंद्र, विमल ने आयोजन को सफल बनाने एवं विशेष योगदान एवं शहर के खेल प्रेमी, वीरेंद्र तिर्की, गणमान्य नागरिक, और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

