अक्कू रिजवी/ कांकेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कान्केर के तत्वाधान में ब्रम्हाकुमारीज कि पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी जानकी जी जिनका देहावसान 27 मार्च 2020 को हो गया था । तो उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के रूप में 1 मार्च से 31 मार्च तक इंदौर जोन ( छत्तीसगढ़ म.प्र. ) के समस्त सेवा स्थानों पर योग तपस्या का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और उसी कार्यक्रम के तहत ही आज ब्रह्मा कुमारीज कान्केर के प्रांगण में दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भूतपूर्व पार्षद और लोकप्रिय समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी और वर्तमान जवाहर वार्ड के पार्षद जयंत अट्भैया , ने अपनी उपस्थिति दी , और इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए दादी जी को याद किया । दादी जी स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर थी 104 वर्ष की होने के बावजूद भी बहुत सक्रिय थी । उन्हे विश्व कि सबसे ज्यादा स्थिर बुद्धि वाली महिला घोषित किया गया था । वह बहुत ही नम्रस्वभाव की विदुषी , आध्यात्मिक ऊर्जा से संपन्न महिला थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांकेर ज़िले की मुख्य संचालिका बी.के. रामा दीदी ने किया । और मंच संचालन सत्यप्रकाश शर्मा ने किया इस अवसर पर संस्था के गणमान्य नागरिक भाई बहने उपस्थित थे ।
प्रेरणान्जली कार्यक्रम का शुभारंभ

