- जिला प्रशासन के कार्यक्रम के कांग्रेसीकरण का लगाया आरोप
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : माघी पुन्नी मेला के अवसर पर शनिवार राजिम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गये क्षेत्र क्रमांक दो के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के कांग्रेसीकरण का आरोप लगाया। उन्होंने उद्धबोधन क्रम को लेकर मंच पर ही अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आमंत्रित अथितियों के अपमान की बात कही। रोहित साहू ने महिला एवं बाल विकास अधिकारियों पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया।
रोहित साहू के अनुसार कार्यक्रम के दौरान मंच पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष के उद्धबोधन आशीर्वचन के बाद सीधे मुख्य अतिथि को उद्धबोधन के लिए बुलाया गया , जो कि हमारा अपमान है । उद्धबोधन क्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया ,रोहित साहू ने मंच पर ही अपना विरोध जताया , साहू ने राजिम विधायक द्वारा पुलिस बल की धमकी देने की बात भी कही और स्वयं को अपमानित महसूस करते मंच से उतर गये।