क्राइम वॉच

पिकअप चालक व मालिक के खिलाफ मर्ग कायम कर वाहन किया गया जप्त

Share this

आफताब आलम/ बलरामपुर : जिले के सामरी क्षेत्र ग्राम चरहट खुर्द निवासी 32 वर्षीय गोदाम राम की विगत 1 फरवरी की रात को पिकअप हादसे में उस वक्त मौत हो गई ,जब वह अपने ससुराल अंबाकोना से अन्य रिश्तेदारों के साथ घरबरी रस्म में शामिल होने शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम उपू पाठ गया था। उपु पाठ से वापसी के दौरान 1 फरवरी 2021 को जिसमें पिकअप सवारी गोदाम राम का मौत हो गया था । पिकअप चालक एवं वाहन स्वामी द्वारा दबाव डालने के कारण पुलिस को सूचना दिए बगैर कर दिया गया था अंतिम संस्कार जिसकी सूचना सामरी पुलिस को 10 तारीख को दिया गया। जिसे जीरो मर्ग कायम कर शंकरगढ़ थाने को भेजा गया।

जिस पर शंकरगढ़ पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर अनुविभागीय अधिकारी कुसमी से अनुमति प्राप्त कर मृतक गोदाम राम की लाश को ग्रामीणों की मदद से कब्र से निकाला गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस विभाग की टीम एवं तहसीलदार के समक्ष लाश निकालकर पीएम किया गया। डॉक्टर ने पीएम रिपोर्ट में बताया कि गोदाम राम की मृत्यु सर पर गहरा चोट लगने से हुई है। पीएम रिपोर्ट एवं परिजनों एवं गवाहों के बयान के आधार पर शंकरगढ़ पुलिस ने पिकअप चालक इन्द्रदेव एवं वाहन स्वामी टाटीझरिया निवासी संतोष गुप्ता के खिलाफ

अपराध क्रमांक 36/21 धारा 304. A, 201.34. आई.पी.सी. के तहत अपराध दर्ज कर पिकअप ड्राइवर व मालिक को गिरफ्तार कर मुचुलका जमानत पर छोड़ दिया गया, वहीं पिक अप वाहन क्र0. जे. एच.03 वी 1145 एवं बोलेरो वाहन क्र0. सी. जी.15 डी यू 0377 को जप्त कर लिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *