मनोज शर्मा/ रतनपुर : रतनपुर माघी पूर्णिमा मेला आज से प्रारंभ हो गया है मगर कोरोना के चलते इस बार 7 दिवसीय प्रदर्शनी नहीं लगाया गया है ना ही कोई संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा l मेला शुरू होते ही हजारों की संख्या में लोग मेला घूमने आते थे मगर आज दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे दिखाई दिए वैसे उन्हें उम्मीद है कि मेला में भीड़ बढ़ेगी ओर उनका अच्छा व्यवसाय होगा,रतनपुर का माघी पूर्णिमा मेला कई वर्षों से आठा बीसा तालाब के किनारे लगता है 7 दिवसीय रतनपुर का मेला पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है दूर-दूर से लोग मेले का लुफ्त उठाने आते है वहीं मेला घूमने के पश्चात सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुफ्त उठाते थे मगर कोरोना काल में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है ना ही प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया गया है सांस्कृतिक कार्यक्रम ना होने की वजह से लोगों के मन में मायूसी छाई हुई है वहीं मेले में आज बहुत कम भीड़ देखने को मिला।।
आज से माघी पूर्णिमा रतनपुर मेला प्रारंभ
